NEWS: जनपद सदस्यों ने कार्यालय के गेट पर की तालाबंदी, मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर

जनपद सदस्यों ने कार्यालय के गेट पर की तालाबंदी, मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर

NEWS: जनपद सदस्यों ने कार्यालय के गेट पर की तालाबंदी, मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर

मल्हारगढ़। जनपद सदस्यों द्वारा अपनी मांगों को लेकर नवीन जनपद पंचायत भवन पर ताला लगाया। मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल को द्वारा तहसीलदार संजय मालवीय को ज्ञापन दिया। जिसमें विभिन्न मांगों को लेकर जनपद सदस्य को वर्तमान में 1500 सो रुपए मिलते हैं। जिसको बढ़ाकर 25000 हजार रुपये मासिक किया जाए तथा महंगाई भत्ता 10 हजार प्रति माह किया जाए, वर्तमान में जनपद सदस्य की विकास निधि लगभग 4.5 लाख प्रतिवर्ष है। इसको बढ़ाकर 50 लाख रुपए किया जाए 

जनपद सदस्य के लेटर पैड पर खेत सड़क, विद्यालय, आंगनवाड़ी भवन सीसी रोड सामुदायिक भवन आदि का और शासन की जो भी योजना जो ग्राम पंचायत में आती है। उसमें जनपद सदस्यों की अनुशंसा हो वह ग्राम पंचायतों में सभी कार्य का आय-व्यय लेखा-जोखा उसकी जानकारी जनपद सदस्यों को सुनिश्चित की जाए, आवास योजना में जनपद सदस्य के खाते से सुकृति प्रदान की जाए 

इन मांगों को लेकर श्यामलाल मालवीय चावली सत्यनारायण पाटीदार बूढ़ा, अर्जुन गुर्जर भीलखेड़ी, गणपतलाल  पवार हरमाला, प्रकाश राठोर तुरक्या, मानसिंह सोनी, विजेश मार्लेचा मल्हारगढ़ आदि जनपद सदस्यों ने मिलकर तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया।