BIG NEWS: पिपलियामंडी नगर का स्कूल, अचानक सायरन बजाती हुई पहुंची डायल हंड्रेड, पहले मची हलचल, फिर बच्चों के चैहरे पर आई मुस्कान, विद्यार्थी भी बोले- थैक्यू पुलिस अंकल, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

पिपलियामंडी नगर का स्कूल, अचानक सायरन बजाती हुई पहुंची डायल हंड्रेड, पहले मची हलचल, फिर बच्चों के चैहरे पर आई मुस्कान, विद्यार्थी भी बोले- थैक्यू पुलिस अंकल, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

BIG NEWS: पिपलियामंडी नगर का स्कूल, अचानक सायरन बजाती हुई पहुंची डायल हंड्रेड, पहले मची हलचल, फिर बच्चों के चैहरे पर आई मुस्कान, विद्यार्थी भी बोले- थैक्यू पुलिस अंकल, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

पिपलियामंडी। नगर के एक स्कूल में खाकी ने बच्चों को डायल-100 के संबंध में अहम जानकारियां दी। साथ ही अन्य सुरक्षा और सावधानियां रखने के संबंध में भी विद्यार्थियों को समझाइश दी गई। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार को पिपलियामंडी थाने में तैनात अफसर और डायल हंड्रैड के जिला प्रभारी विवेक प्रताप सिंह नगर के प्रेरणा स्कूल पहुंचे। जहां डायल-100 के संबंध में विद्यार्थियों को अहम जानकारियां अधिकारियों ने दी। 

इस दौरान जिला डायल-100 के जिला प्रभारी सिंह ने बताया कि, आपातकालीन स्थिति में हंड्रैड डायल कैसे लगाया जाए, और पुलिस को कैसे बुलाया जाए, किन परिस्थितियों में पुलिस को बुलाना चाहिए, और कहां नहीं। कैसे पुलिस को सूचना दी जाती है। इसके अलावा विद्यार्थियों को कार्यवाही के संबंध में भी अवगत कराया। साथ ही डायल-100 में लगी एमडीटी के संबंध में भी अवगत कराया। साथ ही पुलिस अधिकारियों ने समाज में हो रहे अपराधों की रोकथाम और अपराधों के प्रति सजक बनाने के संबंध में भी अहम बिन्दु बताए। 

उक्त कार्यक्रम के दौरान डायल- 100 के जिला प्रभारी विवेक प्रताप सिंह और जिला रेडियों प्रभारी रामचंद्र मालवीय, स्कूल संचालक नरेन्द्र पाटीदार, रेडियों एएसआई रामचंद्र पाटीदार, टीम लीडर रविराज सिंह, आरक्षक राहुल पनिवाल सहित पिपलियामंडी डायल हंड्रैड के पायलेट विनोद गुर्जर, मोहम्मद शाकिर सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के विधार्थी उपस्थित रहें।