NEWS: ग्राम चीताखेड़ा में सहजयोग कार्यक्रम संपन्न, बड़ी संख्या में पहुंचे गणमान्य, और लिया लाभ, पढ़े खबर

ग्राम चीताखेड़ा में सहजयोग कार्यक्रम संपन्न, बड़ी संख्या में पहुंचे गणमान्य, और लिया लाभ, पढ़े खबर

NEWS: ग्राम चीताखेड़ा में सहजयोग कार्यक्रम संपन्न, बड़ी संख्या में पहुंचे गणमान्य, और लिया लाभ, पढ़े खबर

रिपोर्ट- आजाद मंसूरी

चीताखेड़ा। परम पूज्य माताजी निर्मला देवी जन्म शताब्दी महोत्सव अभियान के तहत रविवार को सहजयोग परिवार के तत्वावधान में सहजयोग कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस सहजयोग कार्यक्रम में गांव के बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने लाभ लिया।

सहजयोग वरिष्ठ गिरीश बंसल ने उपस्थित जनों को सहजयोग करवाते हुए कहा कि, प्रत्येक व्यक्ति के शरीर में जन्म से ही एक सूक्ष्म तंत्र होता है, जिसमें मुख्य रूप से तीन नाड़ियां, सात चक्र और परमात्मा की दी हुई, शक्ति विद्यमान है। राजेश गुप्ता ने सहजयोग की अनुभूति का अहसास करवाते हुए कहा, सहजयोग की खोज माता निर्मला देवी ने 1970 में मानव के कल्याण के लिए की थी। सहजयोग करने से व्यक्ति में निर्विचार एवं मानसिक शांति काआत्मबोध होता है। 

माताजी निर्मला देवी द्वारा विकसित इस योग को शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य के लिहाज से अत्यंत लाभदायक पाया गया है। सहजयोग परिवार के वरिष्ठ डॉ. सुदर्शन शुक्ल ने सहजयोग के लाभ के मामले में बताया है, शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक व्याधियों के मुक्ति, तनाव मुक्त जीवन एवं सम्पूर्ण व्यसनों से छुटकारा, उच्च मानवीय चेतना एवं सद्गुणों की प्राप्ति, सामान्य गृहस्थ जीवन के साथ उच्च आध्यात्मिक अवस्था की प्राप्ती का लाभ मिलता है। 

कैलाश बोरीवाल ने कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, सहजयोग की दैनिक जीवन में उपयोगिता तनाव रहित जीवन तथा तनाव से उत्पन्न होने वाले रोगो से मुक्ति मिलती है। इसी तरह जैन आराधना भवन में 150 महिलाओं ने भी सहजयोग ध्यान किया गया है।