NEWS: लम्पी का प्रकोप, पिपलियामंडी के समाजसेवी ने अपनाया ये तरीका, गायों की बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता, वायरस से सामना करने की होगी उपयोगी साबित, पढ़े खबर
लम्पी का प्रकोप, पिपलियामंडी के समाजसेवी ने अपनाया ये तरीका, गायों की बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता, वायरस से सामना करने की होगी उपयोगी साबित
मंदसौर जिले सहित देशभर में लंपी वायरस का प्रकोप जारी है ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थिति बिगड़ती जा रही है मंदसौर जिले में लगभग हर गांव में गोवंश को अपने चपेट में लिया है जिसे ग्रामीण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मंदसौर के पिपलिया मंडी में गायों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए देसी इलाज का सहारा लिया जा रहा है पिपलिया मंडी के रहने वाले समाजसेवी गणपत लाल सैनी (पवन बैटरी वाले) ने इसको लेकर एक पहल शुरू की है वह अपने टीम के साथ आयुर्वेदिक लड्डू तैयार कर रहे हैं और उन लोगों को ग्रामीण शहरी क्षेत्र में पहुंचकर लंपी वायरस से पीड़ित गायों को खिला रहे हैं।
लड्डू बनाने की विधि
हल्दी 5 किग्रा, काली मिर्च 2.5 किग्रा, साकर (मिश्री) 2 किग्रा गुड़ (लचीला) 19 किग्रा मेथी 5 किग्रा, कपासिया का तेल 7 किग्रा, अजमा 2 किग्रा कालीजीरी 2 किग्रा, सौंफ 1 किग्रा, सोंठ 1/2 किग्रा, दालचीनी 1/2 किग्रा, काला नमक 1 किग्रा, सानम पत्ता 1/2 किग्रा, गिलोय पाउडर 2 किग्रा, बाई बीडिंग, जड़ीबूटी 1 किग्रा, कालमेघ चूर्ण 1 किग्रा इनको मिलाकर के 1000 लड्डू तैयार होते हैं
इस दौरान लड्डू बनाने में गणपत लाल माली, इन्द्र देव गुजर, ललित पाटीदार, मोनू सैनी, तुषार साल्वी, दीपेश सैनी बना रहे हैं और वही गणपत लाल माली ने बताया कि मेरे मोबाइल नम्बर 9755466636 पर संपर्क करें और लंपी वायरस बीमार गायों के लड्डू ले जाए