NEWS : जिले में कंपकपाती ठंड, भारत विकास परिषद पहुंचा स्कूली बच्चों के बीच, ऊनी वस्त्र किए वितरित, मनासा में सदस्य करते आए रहे ये सरहानीय कार्य, पढ़े खबर

जिले में कंपकपाती ठंड

NEWS : जिले में कंपकपाती ठंड, भारत विकास परिषद पहुंचा स्कूली बच्चों के बीच, ऊनी वस्त्र किए वितरित, मनासा में सदस्य करते आए रहे ये सरहानीय कार्य, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते लोग ठंड से बचने के लिए तमाम उपाय कर रहे हैं। क्षेत्र के कई इलाकों में गरीब लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े तक नहीं खरीद पाते। ऐसे में प्रतिवर्ष भारत विकास परिषद मनासा के सदस्यों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के निर्धन परिवार के बच्चों को ठंड से बचने के लिए सरकारी स्कूलों में मुहिम चलाई और जरूरतमंद बच्चों के बीच ऊनी वस्त्र, जूते मोजे, मिटाई, कॉपी किताबें व अन्य जरूरत मंद सामग्री वितरित कर रहें है। 

रविवार दोपहर 3 बजे भारत विकास परिषद के पदाधिकारी और सदस्यों ने ग्राम कुकड़ेश्वर में सरस्वती शिशु मंदिर, शिवपुरिया और ग्राम जनोद में ग्राम भारती विद्या मंदिर के भैया-बहनों के बीच पहुंचकर जरूरतमंद गरीब बच्चों को नए ऊनी स्वेटर और मिठाई के पैकेट वितरित किए। 

भारत विकास परिषद अध्यक्ष पंकज पोरवाल ने बताया कि, सहयोग सेवा संस्कार और समर्पण की भावना पर हम चलते है। हमारा उद्देश्य स्वस्थ समस्त एवं संस्कारिक भारत का निर्माण करना है। इसी प्रेरणा के साथ हम सेवा कार्य करते है। साथी दूसरों से करते हैं और अन्य लोगों को इसके लिए प्रेरित करते हैं। और इसी तरह आगे भी उन्हें वस्त्र वितरण कार्यक्रम जारी रहेगा।