NEWS : नगर पालिका की टीम पहुंची मनासा रोड़ पर, चलाया वृहद सफाई अभियान, तलैया की पाल का बदला स्वरूप, 20 ट्राली से ज्यादा कचरा, झाडि़यां आदि हटाये, पढ़े खबर
नगर पालिका की टीम पहुंची मनासा रोड़ पर
नीमच। स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के संकल्प के साथ भारत सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन एवं डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिंह धार्वे के नेतृत्व में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के तहत शुक्रवार को डिप्टी कलेक्टर एवं पीओ डूडा चंद्रसिंह धार्वे की उपस्थिति में नपा द्वारा वार्ड क्र. 8, भगवानपुरा तलैया की पाल पर कामड़ साधु समाज के समाधि स्थल के बाहर मनासा रोड पर वृहद सफाई अभियान चलाकर वहां की सूरत ही बदल दी।
वर्षों पुराने कचरे के विशालकाय ढेर, जंगली झाडि़यों व सूखे हुए जंगली वृक्षों को जेसीबी की मदद से हटाकर समतल किया गया, जहां आगामी समय में वृहद पौधारोपण अभियान चलाकर व तार फेंसिंग कर उक्त स्थल को सुंदर स्वरूप दिया जाएगा। जिससे वहां स्थापित समाधियां भी अपने मूल स्वरूप में दिखाई देगी। अभियान के दौरान डिप्टी कलेक्टर धार्वे व सीएमओ वशिष्ठ ने संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के सदस्यों के साथ श्रमदान भी किया।
17 सितम्बर 2024 से प्रारंभ हुए स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के तहत अघोषित कचरा पाइंट (ब्लेक स्पॉट) को कचरामुक्त करना भी अभियान की गतिविधियों में प्रमुख रूप से शामिल है। इसी के अंतर्गत शहर के मनासा रोड पर ट्रिनिटी स्कूल के सामने कामड़ साधु समाज के समाधिस्थल के बाहर मुख्य मार्ग पर सड़क तक फैली झाडियों व विशालकाय कचरे के ढेर को कचरामुक्त करने का ध्यैय बनाकर शुक्रवार सुबह डिप्टी कलेक्टर धार्वे व सीएमओ वशिष्ठ नपा अमले के साथ वहां पहुंचे और सर्वप्रथम संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था व नपा कर्मचारियों के साथ श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया व उसके पश्चात जेसीबी व अन्य साधनों की मदद से जंगली झाडि़यों, सूखे जंगली वृक्षों व कचरे के ढेर सहित करीब 20 ट्राली से अधिक कचरा हटाकर उक्त स्थान को कचरा मुक्त कर समतल किया।
साथ ही मौके पर डिप्टी कलेक्टर धार्वे ने उक्त स्थान पर चारों ओर तार फेंसिंग करवाने एवं वहां वृहद पौधारोपण अभियान चलाकर उक्त स्थान को सुंदर स्वरूप देने के भी निर्देश दिए। इस दौरान पार्षद राकेश किलोरिया, दुर्गाशंकर भील, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक, बगीचा शाखा प्रभारी महावीर जैन, लोनिवि के हेमंत सिसोदिया, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक अविनाश घेंघट, स्वच्छता पर्यवेक्षक शिव पार्चे एवं स्वास्थ्य विभाग के शुभम उपाध्याय, सुनील सेन, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष किशोर बागड़ी, डॉ. राकेश वर्मा, नवीन कुमार अग्रवाल, राजकुमार सिन्हा, केशवसिंह चौहान, निर्मलदेव नरेला, दुलीचंद कनेरिया एवं नपा कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान में सहयोग प्रदान किया।