NEWS : रोटरी कैंट के सदस्यों ने बच्चों के बीच बांटी खुशियां, इन सामग्रियों का किया वितरण, पढाई की महत्वता को बताया, पढ़े खबर

रोटरी कैंट के सदस्यों ने बच्चों के बीच बांटी खुशियां

NEWS : रोटरी कैंट के सदस्यों ने बच्चों के बीच बांटी खुशियां, इन सामग्रियों का किया वितरण, पढाई की महत्वता को बताया, पढ़े खबर

नीमच। रोटरी क्लब नीमच केंट द्वारा वरिष्ठ रोटरी सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष कांतिलाल रामचंद्र भंसाली के परिवारजनों द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवड में विद्यालय में बच्चों के बीच खुशियां बांटी। सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया। कांतिलाल भंसाली के सहयोग से विद्यालय द्वारा 200 से अधिक बच्चों को कंपास, पेंसिल, रबर, कटर, चॉकलेट, बिस्किट्स एवं फल व अन्य खाद्यय सामग्री वितरित की।

कार्यक्रम में रोटरी केंटअध्यक्ष संदेश माहेश्वरी द्वारा बच्चों को प्रेरक उद्बोधन देकर पढ़ाई की जीवन मे महत्वता के बारे में बताया। साथ ही कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य, स्कूल स्टाफ एवं कांतिलाल भंसाली, सुशीला भंसाली, विशाल जैन कविश छाबड़ा, गोपाल मालीवाल, प्रमोद गुप्ता एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।