BIG NEWS: सिर से उठा पिता का साया, तो शादी निरस्त, फिर मायूस चेहरे पर भाजपा संगठन ले आया मुस्कान, जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार अपने जन्मदिन पर जीरन की बेटी कृष्णा को देंगे ये बड़ा तोहफा, अब 24 फरवरी का इंतजार, पढ़ेंगे तो आप भी कहेंगे WOW
सिर से उठा पिता का साया, तो शादी निरस्त, फिर मायूस चेहरे पर भाजपा संगठन ले आया मुस्कान, जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार अपने जन्मदिन पर जीरन की बेटी कृष्णा को देंगे ये बड़ा तोहफा, अब 24 फरवरी का इंतजार, पढ़ेंगे तो आप भी कहेंगे WOW
नीमच। जीरन में एक दलित परिवार में बेटी के विवाह से कूछ दिनों पूर्व ही पिता की मृत्यु होने से विवाह निरस्त हो गया। घर के मुखिया व एक मात्र पुरुष के जाने से बालिका की दादी और मां बालिका के भविष्य को ले कर चिंतित हो गए। परिवार पर विवाह के खर्च व अन्य व्यवस्थाओं की बात तो दूर रोज़मर्रा के खर्च को जुटाने का संकट आन पड़ा । दलित बालिका के विवाह निरस्ती की सुचना भाजपा जिलाध्यक्ष को लगी तो उन्होने परिवार को संबल प्रदान किया। फिर से लगन निकलवाए गए, भाजपा संगठन में अपनी टीम को सभी रस्मों की जिम्मेदारी सौंपी और अब अपने जन्मदिवस पर बालिका को उसी घर में विदा करेंगे जहां उसकी शादी तय हुई थी। सोमवार को अन्य तैयारीयों को अंतिम रूप देने के बाद जिलाध्यक्ष पाटीदार बालिका कृष्णा के घर पहुंचे तो उसकी दादी व मां की आंखो में आंसु आ गए। जिला भाजपा संगठन द्वारा लिये गए इस अनोखे व प्रेरणादायक निर्णय की सभी सराहना कर रहे हैं ।
जीरन निवासी व गरीब, दलित परिवार के मुखिया अंबालाल काफी समय से बिस्तर पर ही थे और बिमार थे। बिते जनवरी माह में उनकी पुत्री कृष्णा का विवाह पिथ्याखेड़ी, मंदसौर निवासी माणक बामनियां से 25 तारीख को होना तय था। लेकिन होनी को कूछ और मंजुर था। बेटी कृष्णा की शादी से कूछ दिन पूर्व ही जीरन निवासी अंबालाल इग्नोदिया का दु:खद निधन हो गया। अधुरी तैयारीयों व परिवार के मुखिया के जाने के बाद शादी निरस्त हो गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष मधुसुदन राजोरा के साथ स्व.अम्बालाल जी के घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार को जब विवाह निरस्ती की बात पता चली तो मन द्रवित हो गया। घर में कोई पुरुष सदस्य बचा नही था। कृष्णा की मां व दादी से चर्चा कर जिलाध्यक्ष पाटीदार ने कृष्णा के विवाह की संपुर्ण जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया। माणक व कृष्णा के परिवार ने फिर से लगन निकलवाए। एक माह बाद ही की तारीख निकली और संयोग से भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार के जन्मदिवस 24 फरवरी को कृष्णा व माणक का विवाह तय हुआ। जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने भी अपने जन्मदिवस पर जीरन में ही विवाह कराने का निर्णय लिया।
संगठन ने पूरी की तैयारियां-
बीते कई दिनों से कृष्णा के विवाह की तैयारियों में जिला भाजपा संगठन की पुरी टीम जोर-शोर से लगी है टेंट,लाईट, साउंड, डेकोरेशन व सहभोज सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
पिता का आसरा छूटा तो जिला भाजपा संगठन बना परिवार-
21 फरवरी को गणेश पूजन पर जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मधु सुधन राजोरा, सुनिल कटारीया, विनीत सेठीया व अन्य तैयारीयों को अंतिम रूप देने कृष्णा के घर पहुंचे तो उसकी दादी व मां की आंखो में आंसु छलक आए । हाथ जोड़ कर उन्होने जब भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार व उनकी टीम का अभिवादन किया तो सब की आंखे नम हो गई। बालिका की दादी ने कहा की "बेटा चला गया तो हम तो बिल्कुल अकेले हो गये थे लेकिन आपके रूप में हमें इतना बड़ा परिवार मिल गया "। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने उन्हे बताया की सारी तैयारीयां हो गई हैं, कोई चिंता ना करें। जब उन्होने बालिका की दादी से कहा की- "परिवारजनों के हाथ नही जोड़ते, मैं तो कृष्णा के भाई समान हूं", तो उन्होने कहा की ;" जो आप कर रहे हो वह तो कोई बाप ही कर सकता है "।
विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे जनप्रतिनिधी व समर्थक-
भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार के अपने जन्मदिवस पर दलित बालिका के विवाह संपन्न कराने के निर्णय की चहुंऔर सराहना हो रही है। विवाह कार्यक्रम में नीमच जिला भाजपा पदाधिकारीयों सहित मोर्चों के पदाधिकारीयों को विभिन्न कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी गई है। 24 तारीख को जीरन सामुदायिक भवन में विवाह संपन्न किया जाएगा। आज 22 फरवरी को ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मधुसुधन राजोरा द्वारा बंदोरा दिया जाएगा जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष पावन पाटीदार सहित संगठन के पदाधिकारी सपत्निक शिरकत करेंगे। 24 तारीख को सुबह बारात का स्वागत भाजपा पदाधिकारीयों द्वारा किया जाएगा। विवाह समारोह में मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारु, क्षेत्रवासी व गणमान्यजन सहित भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार को उनके जन्मदिवस पर बधाई देने पहूंचने वाले समर्थक भी विवाह में शामिल हो कर दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देंगे ।