NEWS: जाजू कॉलेज में सामान्य ज्ञान मासिक परीक्षा संपन्न, विधि परमार ने मारी बाजी, प्रथम स्थान किया प्राप्त, पढ़े खबर
जाजू कॉलेज में सामान्य ज्ञान मासिक परीक्षा संपन्न
नीमच। शहर के जाजू कन्या महाविद्यालय में सितंबर 2023 माह का सामान्य ज्ञान टेस्ट आज महाविद्यालय की प्रतियोगिता परीक्षा तैयारी समिति द्वारा संपन्न कराया। रोजाना प्रार्थना सभा में पूछे जाने वाले प्रश्नों में से 50 प्रश्न प्रेजेंटेशन द्वारा स्मार्ट क्लास में पूछे गए और छात्रों को और ओएमआर शीट के उपयोग से टेस्ट दिलवाया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रही लगभग 50 छात्राओं ने इस परीक्षा में भाग लिया। छात्राओं को ओएमआर शीट के प्रयोग के बारे में भी व्यावहारिक रूप से बताया। आज के टेस्ट में विधि परमार ने 100 परसेंट मार्क्स के साथ प्रथम स्थान रोहिणी मालवीय ने 98% के साथ द्वितीय स्थान और तस्लीम शेख ने 96% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एनके डबकरा ने सभी छात्रों को तैयारी करने के लिए प्रेरित किया और उच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्रों को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की। प्रतियोगिता परीक्षा तैयारी समिति के प्रभारी डॉ बिना चौधरी, प्रो हीर सिंह राजपूत, प्रो सुनील कुमावत, सुश्री तन्वी सक्सेना और डाॅ रेखा पंवार की टीम ने टेस्ट संपन्न करवाकर परिणाम घोषित किया।