BIG NEWS: डोडाचूरा स्मगलिंग पर जीरन पुलिस की बड़ी रेड, पूर्व में दो गिरफ्तार, अब तीसरे फरार आरोपी की तलाश पूरी, बासखेड़ा गांव का श्यामलाल भी चढ़ा हत्थे, पढ़े खबर

डोडाचूरा स्मगलिंग पर जीरन पुलिस की बड़ी रेड, पूर्व में दो गिरफ्तार, अब तीसरे फरार आरोपी की तलाश पूरी, बासखेड़ा गांव का श्यामलाल भी चढ़ा हत्थे, पढ़े खबर

BIG NEWS: डोडाचूरा स्मगलिंग पर जीरन पुलिस की बड़ी रेड, पूर्व में दो गिरफ्तार, अब तीसरे फरार आरोपी की तलाश पूरी, बासखेड़ा गांव का श्यामलाल भी चढ़ा हत्थे, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं नपुअ महोदय राकेश मोहन शुक्ल के निर्देशन मे जिले में अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने वालों की धड़पकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। 

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26 अप्रैल को वाहन चेकिंग के दौरान राणाजी के ढाबे के सामने जीरन-प्रतापगढ़ आम रो़ड़ पर ट्रक क्रमांक-  MP.44.HA.0420 को रोका, और उसकी तलाशी ली। इस दौरान देखने में आया कि, ट्रक में पशु आहार के कट्टों के नीचे भरे 5 सफेद प्लास्टिक के कट्टों में कुल 1 क्विंटल 11 किलो 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा पाया गया। 

जिसके बाद पुलिस ने मौके पर ही कार्यवाही करते हुए ट्रक और डोडाचूरा जब्त किया। साथ ही मौके से आरोपी दशरथ सिंह व सुमित उर्फ अभिषेक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी दशरथ सिंह ने पूछताछ में बताया कि, वह उक्त डोडाचूरा अन्य आरोपी श्यामलाल पिता प्यारचन्द्र मेघवाल (28) ग्राम बासखेड़ा थाना जीरन ने उपलब्ध कराया है। जिसे प्रकरण में आरोपी बनाया गया। 

उक्त आरोपी श्यामलाल मेघवाल घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रूपये की ईनामी उदघोषणा की गई थी। जिसे अथक प्रयास कर दिनांक 29 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया।

सरहानीय भूमिका- 

उक्त कार्यवाही मे उनि. एस.एस. गौर, सउनि. रामपालसिंह राठौर, प्र.आर. प्रणव तिवारी, लाखन सिंह, आरक्षक विवेक धनगर, धर्मेन्द्र सिंह और श्रीपाल सिंह का सराहनीय योगदान रहा।