NEWS : युवक को झूठे प्रकरण में फंसाने का आरोप, परिजन और समाजजन पहुंचे SP कार्यालय, ज्ञापन सौंप न्याय की मांग, क्या है मामला...! पढ़े खबर

युवक को झूठे प्रकरण में फंसाने का आरोप

NEWS : युवक को झूठे प्रकरण में फंसाने का आरोप, परिजन और समाजजन पहुंचे SP कार्यालय, ज्ञापन सौंप न्याय की मांग, क्या है मामला...! पढ़े खबर

नीमच। प्रार्थीया बंजारा जाति की कृर्षि मजदुरी कर अपना व अपने परिवार का गुजर बसर करती हूँ। प्रार्थीया का पुत्र राहुल उम्र 25 साल, कृर्षि मजदुरी कर अपना व अपने बच्चो का लालन पालन कर रहा है। प्रार्थीया के पुत्र राहुल से विपक्षी चैनराम पिता मेहराम ग्वाला जाट निवासी पातो की बासनी खेड़ापा जिला जोधपुर हा.मु ससुराल ग्वालटोली नीमच केन्ट तह.व जिला नीमच म.प्र. वर्ष 2019 मे परिवार को घर छोड़ने के नाम से कार लेकर गया दिनांक- 22.01.2019 को फोन आया कि, 80 हजार लाकर दे वरना तेरी कार किसी भी संगीन अपराध में फसाकर तेरा नाम लिखवा दूंगा। 

इस धमकी के बाद मेरे पुत्र ने मुझे बताया की चैनराम गाड़ी भी ले गया और 80 हजार भी मांग रहा है, तो मेने मेरे पुत्र राहुल से दिनांक- 22.01.2019 को पुलिस अधीक्षक महोदय को लिखित में शिकायत प्रस्तुत की उसके बाद विपक्षी चैनराम डोडाचुरा अपराध में निम्बाहेड़ा पुलिस ने पकड़ा उसमे जलन व रंजीश पूर्वक नाम लिखा दिया। उसके बाद मेरा पुत्र लगभग 18 माह में जमानत पर रिहा हुआ।

विपक्षी चैनराम दिनांक- 04.10.2024 को जावद क्षेत्र में डोडाचुरा के साथ पकड़ाया। उसमे भी जान बुझकर पुरानी रंजीश व लेनदेन को लेकर वापस मेरे पुत्र राहुल का नाम लिखा दिया और पुलिस जावद मेरे पति को उठाकर ले गई, उसके बाद 24 घण्टे थाने पर रखा उस वक्त मेरा पुत्र गांव मे देवनारायण के मंदिर पर सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक था। जिसकी लोकेशन व सी.सी.टी.वी कमेरो पर भी देख भी देखा जावे। जिससे स्पष्ट हो सके क्योकि चैनराम मेरे व मेरे परिवार के पीछे लग गया और झुठे नाम लेकर रूपया वसूल रहा है, और फर्जी नाम बताकर झुठा फसा रहा है। इस कारण उचित अधिकारी से जांच कराई जावे जिससे झुठ व सच का पता चल सके इस कारण को आवेदन देना आवश्यक हुआ है।

अतः लेखी आवेदन पेश कर निवेदन है कि आवेदन पत्र पर विचार किया जाकर सी.सी.टी.वी केमरे व मोबाईल लोकेशन देखे जाकर वैधानिक कार्यवाही करने की कृपा की जावे।