BIG NEWS: मंदसौर में यूरिया की किल्लत, टूटा किसानों के सब्र का बांध, इस मार्ग पर किया चक्काजाम, आवगमन बाधित, फिर मौके पर पहुंचे SDM, और...! पढ़े ये खबर

मंदसौर में यूरिया की किल्लत, टूटा किसानों के सब्र का बांध, इस मार्ग पर किया चक्काजाम, आवगमन बाधित, फिर मौके पर पहुंचे SDM, और...! पढ़े ये खबर

BIG NEWS:  मंदसौर में यूरिया की किल्लत, टूटा किसानों के सब्र का बांध, इस मार्ग पर किया चक्काजाम, आवगमन बाधित, फिर मौके पर पहुंचे SDM, और...! पढ़े ये खबर

मंदसौर। क्षेत्र में खाद के लिए किसान परेशान हो रहे है। केंद्रों पर बड़ी संख्या में सुबह होने के साथ किसानों की कतारें लग रही है। ऐसे में गुरुवार को दोपहर में भानपुरा मार्ग पर किसानों का संयम जवाब दे गया ओर उन्होंने खाद की समस्याओं को लेकर चक्काजाम कर दिया। 

किसानों का कहना था कि, जरुरत के मान से खाद नहीं दिया जा रहा है। विभाग भले ही रबी सीजन की शुरुआत से लेकर अब तक जिले में पर्याप्त यूरिया से अन्य खाद के होने का दावा कर रहा है, लेकिन फिर भी खाद के केंद्रों पर किसानों की लग रही कतारें हकीकत बया कर रही है। जिले में हर जगह पर सुबह होने के साथ ठंड के बीच किसान खाद के केंद्रों पर पहुंच रहे है, तो शाम तक उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है। केंद्रों पर किसानों को खाद तो मिल रहा है लेकिन उनकी मांग के अनुसार नहीं मिल रहा है। इसी कारण किसान परेशान हो रहे है।

कालाबाजारी रोकने पर विभाग की सख्ती ने बढ़ाया किसानों का इंतजार- 

जिला प्रशासन व विभाग द्वारा जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए कई प्रकार की सख्ती की। ऐसे में दो बैग ही किसानों को दे रहे है तो वह भी मशीनों के माध्यम से तो नगद केंद्रों की व्यवस्था भी है। इस सीजन में कई जगहों पर नगद केंद्र का प्रयोग किया। अब दलोदा में भी नगद केंद्र खोला जा रहा है। तो कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निजी दुकानों पर नजर रखने के लिए तैनात किया। इसमें किसानों का खाद के लिए इंतजार बढ़ा है। केंद्रों पर किसानों को अधिक समय तक कतार में खड़े रहकर इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं फसल की जरुरत के मान से खाद नहीं मिल रहा है।

शामगढ़ में चक्काजाम कर किसानों ने जताया विरोध

गरोठ रोड स्थित शांतिकुंज के नजदीक बने शासकीय वेयर हाउस पर तहसील की ग्राम पंचायतों में आने वाले गांव से बड़ी संख्या में किसान सुबह 6 बजे से कड़ाके की ठंड में यूरिया खाद लेने पहुंच रहे हैं। वही गोदामों में भारी मात्रा में खाद होने के बावजूद अधिकारियों द्वारा किसानों को दो बैग खाद ही दिया जा रहा है और उन्हें भी लंबी लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है। इसी के चलते दोपहर 2 बजे किसानों ने आलोट भानपुरा मार्ग पर भी पहुंचे ओर चक्काजाम कर दिया। यहां एसडीएम रवींद्र परमार और थाना प्रभारी ने किसानों को समझाईश देकर उन्हें लोटाया।