BIG NEWS: मंदिर से उड़ाए लाखों के जेवरात, FIR के बाद मंदसौर SP के निर्देश, तैयार की स्पेशल टीम, तीन थानों के T.I सहित ये अफसर हुए शामिल, फिर खाकी का बड़ा एक्शन, चड्डी-बनियान गिरोह का पर्दाफाश...! दो नाबालिगों सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, पढ़े बड़ी कार्यवाही

मंदिर से उड़ाए लाखों के जेवरात, FIR के बाद मंदसौर SP के निर्देश, तैयार की स्पेशल टीम, तीन थानों के T.I सहित ये अफसर हुए शामिल, फिर खाकी का बड़ा एक्शन, चड्डी-बनियान गिरोह का पर्दाफाश...! दो नाबालिगों सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, पढ़े बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS: मंदिर से उड़ाए लाखों के जेवरात, FIR के बाद मंदसौर SP के निर्देश, तैयार की स्पेशल टीम, तीन थानों के T.I सहित ये अफसर हुए शामिल, फिर खाकी का बड़ा एक्शन, चड्डी-बनियान गिरोह का पर्दाफाश...! दो नाबालिगों सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, पढ़े बड़ी कार्यवाही

मंदसौर। बीती दिनांक- 7 एवं 8 अक्टूबर की रात जैन मंदिर में चोरों ने खिड़की के दरवाजे उखाड़ कर मंदिर में प्रवेश कर भंडारे में चढ़ाई गई नकदी व रकम मंदिर में चढ़े हुए चांदी के छत्र, मुकुट, दीपक, कटोरा, सोने के मंगलसूत्र इत्यादि सामग्री चोरी करके ले गए थे। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशन, एएसपी गौतम सोलंकी एवं एसडीओपी सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की। जिसमें मंदसौर शहर के तीनों थानों के थाना प्रभारी और उनकी टीम को पतारसी हेतु निर्देशित किया गया। 

अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का बारीकी से मौका-मुआयना कर निरीक्षण किया एवं चोरी करने के तरीका ए वारदात व पुराने अनुभव के आधार पर प्रत्येक बिंदु पर गठित दल को आवश्यंक दिशा निर्देश दिए गए। जिनके अनुपालन में टीम द्वारा मंदिर के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए आसपास के क्षेत्रों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी प्राप्त किए आरोपियों के हुलिए के आधार पर मोहल्ले में संदिग्धों की पूछताछ की गई रात में बैठने वाले आवारा तत्वों पर विशेष ध्यान दिया गया। 

चोरी के सामान को बेचे जाने की संभावना को देखते हुए जिले व आसपास के क्षेत्रों के सराफा में भी मुखबीर लगाए गए स्थानीय जानकारी जताते हुए चोरों के हुलिए को 1 विधि विरूद्ध बालक एवं साहिल नामक लड़कों से मिलना बताया। संदिग्धों की गतिविधि पर नजर रखी गई, तो घटना के बाद से ही यह घर से फरार पाए गए, इनके पूर्व व्रत तथा वर्तमान गतिविधियों के संबंध में जानकारी लेने पर संदेह और पुख्ता होता गया। पता राशि हेतु टीम निंबाहेड़ा चित्तौड़ अजमेर तरफ भी रवाना की गई।

तरीका ए वारदात- 

आरोपियों को दस्तयाब करने के पश्चात जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि, मोहल्ले के ही एक विधि विरुद्ध बालक जिसका मंदिर में आवागमन था। उसके द्वारा रेकी की गई और मंदिर के पिछले हिस्से मैं टीम से चढ़कर मंदिर के ऊपरी हिस्से में प्रवेश किया, और अंदर से साकल पुराने दरवाजे की सांकल खोल दी। बाद दोनों मुख्य चोर उसमें प्रवेश करते हुए छत से होते हुए मुख्य द्वार पर जाकर देखा तो बड़ा ताला लगा था। घटना के समय पानी भी गिर रहा था तो चौकीदार व अन्य लोग अपने-अपने कमरों में थे। 

मुख्य द्वार को कठिन जानकर पिछले हिस्से में लगी हुई खिड़की के दरवाजे में बल्ली जाकर दरवाजा झटका दिया और उस में प्रवेश करके माता जी की प्रतिमा पर चढ़े हुए मंगलसूत्र पायजेब बिछड़ी अन्य श्रंगार भंडारों में रखे हुए दानपात्र के नगद रुपए व अन्य सामग्रियां एक झूले में भरकर साड़ी में बांध कर रवाना हो गए बाद पूरे माल को एक प्लास्टिक के बोरे में कट्टे में बांध के लक्ष्मण दरवाजे के पास बने सार्वजनिक सुविधा गृह की पानी की टंकी में डाल दिया और नकदी रुपए एक बैग में भरकर अजमेर के लिए रवाना हो गए वहां घूमते रहे, और उसके बाद वापस आए। 

आरोपियों द्वारा बताया गया कि, चोरी करने जाते समय उन्होंने अपनी शर्ट उतार कर रख ली थी ताकि चोरी का शक चड्डी बनियान गिरोह पर चला जाए और मंदिर में प्रवेश करने के बाद सीसीटीवी केंद्रों पर भी कपड़ा ढक दिया था। एक कैमरा जिसे ढकना भूल गए थे। उसे जाते-जाते तोड़ दिया था। आरोपियों ने कपड़े खरीदने और रहने घूमने में कुछ नकदी करी है। संपूर्ण जेवरात व चढ़ावा और नकदी कुल आरोपियों के कब्जे से जप्त कर लिया गया। कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 2 विधि विरूद्ध बालक और साहिल (18.5) को गिरफ्तार किया है।

यह मश्रुका जब्त- 

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने 500 ग्राम वजनी एक चांदी का बड़ा कटोरा, 13 नग छोटे-बड़े चांदी के पुराने छत्र, 5 नग चांदी के मुकुट, चांदी का एक अखंड दीपक की टूटी हुई नली, चांदी की विभिन्न प्रकार की 32 जोड़ी माता की पायजेब, चांदी के विभिन्न प्रकार के कुल 125 नग बिछिया बाजनी कुल वजनी 2 किलो 38 ग्राम चांदी, सोने का एक पेंडेंट वजनी 6 ग्राम, सोने का दो छोटे पेंडल वाला वजन 6 ग्राम, सोने का एक 30 मोती वाला एवं छोटे पेंडल वाला मंगलसूत्र वजन 3 ग्राम, मंदिर में माता जी की मूर्ति की सजावट की आर्टिफिशियल आभूषण एवं कुल दान पेटी की नगदी 59582 रुपए बरामद किये है। 

पुलिस टीम- 

उक्त कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोनी, नई आबादी थाना प्रभारी एवं सायबर निरी. जीतेन्द्र सिंह सिसोदिया, वायडी नगर थाना प्रभारी निरी. जितेंद्र पाठक, उनि. मनोज गर्ग, सत्येंद्र सिंह, सउनि होकम सिंह राणावत, पीसी चौहान, साजिद मंसूरी, सायबर टीम के प्रआर. आशीष बैरागी, प्रआर अमित मिश्रा डीएसबी, विनोद नामदेव शहर कोतवाली, अर्जुन सिंह, दीपक बैरागी, आरक्षक हरीश यादव, भानु प्रताप सिंह, जितेंद्र टाक की बनाई गई थी। जिन्होंने चड्डी बनियान गिरोह की तर्ज पर की गई चोरी को स्थानीय स्तर पर पतारसी कर आरोपियों को दस्तयाब कर घटना के खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।