BIG NEWS: शामगढ़ पुलिस का सर्च ऑपरेशन, 24 घंटों में दो नाबालिगों को किया दस्तयाब, कैसे हो गए थे लापता, और किसने की शिकायत, पढ़े खबर

शामगढ़ पुलिस का सर्च ऑपरेशन, 24 घंटों में दो नाबालिगों को किया दस्तयाब, कैसे हो गए थे लापता, और किसने की शिकायत, पढ़े खबर

BIG NEWS: शामगढ़ पुलिस का सर्च ऑपरेशन, 24 घंटों में दो नाबालिगों को किया दस्तयाब, कैसे हो गए थे लापता, और किसने की शिकायत, पढ़े खबर

मंदसौर। मानव तस्करी की संभावनाओं को रोकने और अपहृत बालक-बालिकाओं को दस्तयाब करने के संबंध में मध्य प्रदेश शासन द्वारा ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा भी जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को बालक-बालिकाओं को दस्तयाब करने के निर्देश दिये गये। जिस पर गरोठ एएसपी महेन्द्र तारनेकर, सीतामऊ एसडीओपी निकिता सिंह के मार्गदर्शन तथा शामगढ़ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए 1 दिवस पूर्व अपहृत हुए दो बालकों को दस्तयाब किया।

जानकारी के अनुसार बीती 1 दिसंबर को फरियादी विनोद पिता हीरालाल व्यास निवासी हा.मु. शामगढ़ द्वारा अपने 16 वर्षीय नाबालिक बालक एवं फरियादी दीपक पिता रामचन्द्र सोनी निवासी शामगढ़ द्वारा अपने 16 वर्षीय नाबालिक बेटे को बहला फुसला कर भगाकर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट की। 

जिस पर दोनों प्रकरणों में धारा- 363 एवं भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर उक्त दोनों बालकों की तलाश हेतु टीम गठित की। इस दौरान टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबीर तंत्र के आधार पर सभी संभावित स्थानों पर अपहृत बालकों की तलाश की गई, और दोनों बालकों को 24 घण्टे के अन्दर इन्दौर से ढूंढ निकाल कर दस्तयाब किया। फिर उक्त दोनों बालकों को उनके के परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

उक्त दोनों नाबालिक बालकों की दस्तयाबी में टीम निरीक्षक कमलेश प्रजापति थाना प्रभारी शामगढ़, उनि. रितेश नागर, प्रआर जुगल किशोर, आरक्षक अनिल राठौर, कौशलेन्द्र सिहं राजावत, रामकरण, मनीष परमार व संजय बम्बोरिया और आर. चालक देवेन्द्र सिहं का विशेष योगदान रहा।