NEWS: आर्म्स एक्ट का मामला, एक साल से आरोपी फरार, आज ग्वालटोली का बंटी चढ़ा केंट पुलिस के हत्थे, पढ़े खबर

आर्म्स एक्ट का मामला, एक साल से आरोपी फरार, आज ग्वालटोली का बंटी चढ़ा केंट पुलिस के हत्थे, पढ़े खबर

NEWS: आर्म्स एक्ट का मामला, एक साल से आरोपी फरार, आज ग्वालटोली का बंटी चढ़ा केंट पुलिस के हत्थे, पढ़े खबर

नीमच। जिले में सभी फरार बदमाशों की धर पकड़ को लेकर जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. एस. कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन व केन्ट थाना प्रभारी अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीते एक वर्ष से आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे ईनामी स्थाई को पकड़ने में सफलता हासिल की।

गौरतलब हैं कि बंटी पिता कंवरलाल राव भाट 25 साल निवासी ग्वालटोली नीमच जो कि बीते एक वर्ष से आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहा था। जिसका न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किए हुए था। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा इस पर 500 सौ रूपए का ईनाम घोषित कर रखा था।

जिसे आज केन्ट पुलिस की टीम ने एक सूचना पर ग्वालटोली से गिरफ्तार किया। जिसे अब न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा। उक्त कार्यवाही सउनि. कैलाश कमरे, श्याम नागलोद, प्रआ. नीरज प्रधान, आदित्य गौड़ एवं आर. लक्की शुक्ला द्वारा की गई।