WEATHER UPDATE : शुक्रवार को नया सिस्टम होगा सक्रिय, बादल छाएंगे, और बूंदाबांदी के संकेत भी, कब पड़ेगी तेज गर्मी, क्या है मौसम का हाल...! पढ़े इस खबर
शुक्रवार को नया सिस्टम होगा सक्रिय
डेस्क। 5 अप्रैल को सक्रिय होने पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक बार फिर मौसम में बदलाव होने वाला है। इसके असर से हवाओं का रुख बदलेगा और बादल छाने के साथ बूंदाबांदी हो सकती हैं। 8, 9 व 10 अप्रैल जबलपुर, शहडोल, भोपाल और इंदौर में हल्की-हल्की बारिश हो सकती है।
अप्रैल के दूसरे-तीसरे हफ्ते में तापमान के बढ़ने से गर्मी का असर तेज होगा। फिलहाल दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। अप्रैल अंत तक पारा 43 डिग्री से ऊपर तक जा सकता है। बुधवार को आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी। राजधानी भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन सहित कई जिलों में आने वाले तीन दिन तक तेज हवा चलेगी, जिससे गर्मी में बढ़ोतरी होगी।