JAY SHREE SHYAM : हारे के सहारे के जयकारे, और हाथों में बाबा का निशान, गुरूवार को नीमच से रवाना होंगे श्याम प्रेमी, 15 दिनों तक करेंगे पदयात्रा, पहुंचेंगे खाटू धाम, फिर शीश के दानी के चरणों में लगाएंगे हाजरी, पढ़े ये खबर
हारे के सहारे के जयकारे, और हाथों में बाबा का निशान, गुरूवार को नीमच से रवाना होंगे श्याम प्रेमी, 15 दिनों तक करेंगे पदयात्रा, पहुंचेंगे खाटू धाम, फिर शीश के दानी के चरणों में लगाएंगे हाजरी, पढ़े ये खबर
नीमच। शहर के एक बार फिर भक्तों द्वारा खाटू धाम तक पैदल निशान यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा के दौरान बाबा का निशान लेकर कई दिनों तक भक्त पैदल चलेंगे, और फिर बाबा के दरबार में निशान पेश करने के साथ अपनी हाजरी लगाएंगे। साथ ही क्षेत्र की सुख समृध्दि के लिए कामना भी करेंगे।
जानकारी के अनुसार श्री श्याम युवा मित्र मंडल समिति भीलवाड़ा द्वारा चौथी निशान पदयात्रा निकाली जा रही है। निशान पत्रयात्रा की शुरूआत 17 फरवरी से होगी। इस पदयात्रा के दौरान 14 निशान पत्रयात्री और 4 सेवादार नीमच से खाटूधाम के लिए रवाना होंगे। इस बीच सभी श्याम भक्त करीब 15 दिनों में 400 किलोंमीटर का सफर निशान साथ लेकर पैदल तय करेंगे।
मंडल की नीमच शाखा के प्रभारी विशेष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री श्याम निशान पदयात्रा 17 फरवरी की अल सुबह 6.30 बजे स्थानीय श्यासम मंदिर बावड़ी वाले बालाजी से रवाना होगी।
उन्होंने बताया कि निशान पदयात्रा नीमच से रवाना होकर निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, लाम्बिया, विजयनगर, बांदनवाड़ा, दिलवाड़ी, किशनगढ़, भोजियावास, मंमाड़ा, सांभर, दयोदा और पचार होते हुए आगामी 3 मार्च को खाटूधाम में प्रवेश करेगी। जहां पत्रयात्री बाबा श्याम को निशान अर्पीत करेंगे, और उनके चरणों में शीश नवाएंगे। साथ ही क्षेत्र की सुख-समृध्दि के लिए कामना भी करेंगे।