BIG NEWS: मनासा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, हत्या का आरोपी दिनेश कुशवाह गिरफ्तार, मामला भंवरलाल की मौत का, पढ़े खबर
मनासा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, हत्या का आरोपी दिनेश कुशवाह गिरफ्तार, मामला भंवरलाल की मौत का, पढ़े खबर
नीमच। दिनांक 19.05.2022 की शाम को मनासा मे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। जिसका फोटो मनासा पुलिस ने तत्परता से हरसंभव प्रयासकर सोशल मीडिया मे वायरल कर शिनाख्त कार्यवाही कर अज्ञात व्यक्ति का नाम पता लगाकर उनके परिवार जनो को सूचित किया गया था। उक्त अज्ञात म्रतक की पहचान भंवर लाल पिता शांतीलाल जाति जैन उम्र 65 वर्ष नि ग्राम सरसी थाना औधोगिक क्षैत्र जावरा जिला रतलाम के रुप मे हुई थी। जो दिनांक 16.05.2022 को चित्तौड से परिवार से अलग होकर गुम गये थे । जिनकी पुलिस द्वारा तत्परता से प्रयास कर शिनाख्त कार्यवाही करने से उनके परिवार को सूचित किया जाकर समक्ष मे पीएम कार्यवाही संपन्न करायी गई । औऱ घटना पर मर्ग क्रमांक 19/2022 धारा 174 जा फौ का कामय कर जांच मे लिया गया ।
घटना के संबंध मे दिनांक 20.05.2022 को सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ जिसमे म्रतक भंवरलाल जी जैन को एक व्यक्ति मारपीट करता दिख करा था। जिसकी जांच करने पर पाया गया कि म्रतक भंवर लाल जैन को मनासा निवासी दिनेश पिता बोथलाल कुशवाह नि काछी मोहल्ला मनासा का मारपीट करता दिख रहा है। जिस पर म्रतक के परिवार जन राजेश उर्फ पप्पु पिता शांति लाल जी जैन उम्र 50 वर्ष नि. सरसी थाना औधोगिक क्षैत्र जावरा जिला रतलाम की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 260/2022 धारा 302, 304 पार्ट 2 भादवि का मारपीट करने वाले आरोपी दिनेश पिता बोथलाल जाति कुशवाह नि काछी मोहल्ला मनासा के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी दिनेश कुशवाह की गिरफ्तारी हेतु तलाश करते दिनांक 20.5.2022 को भवानीमंडी राजस्थान तरफ होना ज्ञात हुआ था जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक नीमच श्री सूरज कुमार वर्मा द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए हर संभव प्रयास कर आरोपी को शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्दैश दिये गये।
आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिह कनेश और इँचार्ज एसडीओपी मनासा श्री राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी मनासा कन्हैया लाल दांगी के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु भीलवाडा, भवानीमंडी रामपुरा और संभावित स्थानों पर अलग-अलग दिशा मे टीमे रवाना की गई। जिनके द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिये कई जगह पर दबिशे दी गई। जिनको आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है। और आरोपी दिनेश पिता बोथलाल कुशवाह उम्र 38 वर्ष नि काछी मोहल्ला मनासा को आज दिनांक 21.05.2022 को मामला दर्ज होने से 24 घंटे की अवधि के अंदर 18 घंटे मे ही गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पुछताछ की जा रही है। आरोपी को कल दिनांक को न्यायालय मे पेश किया जावेगा जहां से उसका पुलिस रिमांड लिया जाकर विवेचना मे पुछतांछ की जावेगी।
इनकी रही कार्यवाही-
आरोपी को गिरफ्तार करने मे निरीक्षक आर. सी. दांगी थाना प्रभारी सिंगौली, निरीक्षक श्री संदीप सिंह तोमर थाना प्रभारी कुकडेश्वर, उनि. फतेहसिंह आंजना , धनजीत सिंह डामोर, सउनि. दुर्गाशंकर तिवारी, भोपाल सिंह सिसौदिया, दिवान सिंह, प्रआ. राजकुमार यादव, प्रआर जितेन्द्र राडोदिया, भंवर सिंह, विनोद शर्मा, लालसिंह, आर. पंकज राठौर, देवेन्द्र गुर्जर, धर्मेन्द्रसिंह सोनगरा, तेजसिंह राठौर , श्यामसिंह देवडा, अनिल धाकड़, अनिल धनगर, विरम गायरी, महिला कांस्टेबल पूर्णिमा तिवारी, शेफाली पाटीदार] सैनिक घनश्याम राठौर औऱ सायबर सेल नीमच के उनि. अभिषेक पाल और प्रआ. प्रदीप शिंदे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।