ELECTION NEWS: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव, ग्राम लुनाहेड़ा में सरपंच पद की दौड़, चार चेहरे चर्चाओं में, पर इनका नाम दमदारी से आया सामने, सभी दिखा रहें अपना जोर, पढ़े ये खास खबर

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव, ग्राम लुनाहेड़ा में सरपंच पद की दौड़, चार चेहरे चर्चाओं में, पर इनका नाम दमदारी से आया सामने, सभी दिखा रहें अपना जोर, पढ़े ये खास खबर

ELECTION NEWS: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव, ग्राम लुनाहेड़ा में सरपंच पद की दौड़, चार चेहरे चर्चाओं में, पर इनका नाम दमदारी से आया सामने, सभी दिखा रहें अपना जोर, पढ़े ये खास खबर

(रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर)

मंदसौर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मंदसौर जिले में भी अब सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही है। जिलेभर से प्रत्याक्षी मैदान में उतर रहे है, और पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत पदों के लिए नामांकन दाखिल कर रहे है। वर्तमान में ग्राम पंचायतों में भी एक से बढ़कर एक दावेदार एक दूसरे को टक्कर देने की कतार में लगे है। इसी क्रम में हिन्दी खबरवाला के रिपोर्टर नरेन्द्र राठौर ने ग्राउंड जीरों पर पहुंच पंचायतों की स्थिति को जाना, और एक बड़ा अपडेट डेस्क तक पहुंचाया। 

पूर्व में रिपोर्टर नरेन्द्र मल्हारगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत बही पार्शनाथ पहुंचे थे, ग्राउंड जीरों से रिपोर्ट तैयार की। जिसके बाद मंगलवार को फिर हमाले रिपोर्टर ग्राम पंचायत लुनाहेड़ा पहुंचे, और जानकारी जुटाना शुरू की। इस दौरान देखने में आया कि, गांव में कुल 1 हजार 207 वोटर्स है। यहां सरपंच पद के लिए चार दावेदारों के नाम सामने आ रहे है, जो मैदान में दम-खम दिखाने को तैयार भी है। बताया जा रहा है कि, ग्राम पंचायत लुनाहेड़ा से सरपंच पद की उम्मीदवारी के लिए चार नाम है। 

पद की दावेदारी के लिए इन चार लोगों में ईश्वर धनगर, महेश पाटीदार, राजेश चंगेरिया और मनसुख पाटीदा का नाम शामिल है। वहीं एक जानकारी यह भी सामने आ रही है कि, इन चारों प्रत्याक्षियों में सभी दम तो दिखा ही रहे है, लेकिन ईश्वर धनगर का नाम दमदारी से सामने आ रहा है। हालांकि गांव का भविष्य किसके हाथों में होगा। इसका फैसला तो गांव की जनता ही करेगी।