LOK SABHA ELECTION : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, इतने चरणों की होगी चुनावी प्रक्रिया, तो ये डेट आई सामने, देश में आचार संहिता भी लागू...! पढ़े खबर
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार शाम 4 बजे तारीखों की घोषणा कर दी गई है। दिल्ली के विज्ञान भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार इस बार चुनाव 7 से 8 चरणों में होंगे।
आयुक्त के अनुसार, 27 मार्च को नामंकन दाखिल होंगे, जिसके बाद चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को होंगे, इसमे 21 राज्यों में 102 सीटों पर मतदान की प्रकिया पूरी जाएगी। फिर 26 अप्रैल को दुसरे चरण के चुनाव होंगे। जिसमे 89 सीटों पर वोटिंग होगी। तीसरे चरण के चुनाव 7 मई को होंगे। जिसमे 12 राज्यों की 94 सीटों पर मतदान होंगे। चैथा चरण 13 मई, पांचवा चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई, सातवें चरण में 1 जून को मतदान होंगे, और फिर अंतिम में 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।
प्रेसवार्ता की मुख्य बाते-
मुख्य चुनाव आयुक्त ने वार्ता के दौरान बताया कि, भारत में होने वाले चुनाव पर दुनिया की नजर है, 97 करोड़ वोटर और 5 लाख पोलिंग स्टेशन है, देश में 49.72 करोड़ पुरुष वोटर, 47.15 करोड़ महिला वोटर, 1.84 करोड़ 18-19 साल के वोटर, 19.74 करोड़ 20-29 साल के वोटर, 1.82 करोड़ नये मतदाता, 55 लाख EVM मशीन से होंगे मतदान, 12 राज्यों मे पुरुषो से ज्यादा महिला मतदाता, 21.5 करोड़ युवा मतदाता, 1.5 करोड़ पुलिसकर्मी सुरक्षिकर्मी होंगे तैनात होंगे।
इन सभी के अलावा, मतदान के बाद हर बूथ पर सफाई की जावेगी, हर बूथ पर पीने के पानी की सुविधा होंगी, हर बूथ पर महिला-पुरुषो के लिए अलग-अलग शौचालय रहेंगे। हर जिले मे निगरानी के लिए 5 कंट्रोल रूम, इंटरनेशनल बॉर्डर के पास बूथ पर ड्रोन से निगरानी, डबल वोटिंग करने वालों के लिए सख्त कार्यवाही, चुनाव मे साडी, टीवी, जैसे तोफे नही बांटने पर होगी सख्त कार्यवाही, मुफ्त मे सामान नही बात पाएंगे उमीदवार, सोशल मिडिया पर निगरानी होगी, फेक न्यूज़ फैलाने वालों पर सख्त कायवाही होंगी, हेलीकाप्टर, चार्टर प्लेन की चेकिंग होंगी, जाती धर्म के नाम पर वोट नही मांगे जायेंगे।