BIG BREAKING : MP में BJP ने किया बड़ा ऐलान, 13 नगर निगमों के लिए किये महापौर प्रत्याशियों के नाम घोषित, रतलाम सहित इन जिलों में अभी भी फंसा पेच, पढ़े खबर और देखें सूची
MP में BJP ने किया बड़ा ऐलान, 13 नगर निगमों के लिए किये महापौर प्रत्याशियों के नाम घोषित, रतलाम सहित इन जिलों में अभी भी फंसा पेच, पढ़े खबर और देखें सूची
डेस्क। एमपी के नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने महापौर पद के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। काफी मशक्कत और विचार मंथन के बाद भी अभी सिर्फ 13 नगर निगमों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान पार्टी कर पायी। इंदौर, ग्वालियर और रतलाम पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। भोपाल से मालती राय का नाम फाइनल हुआ है। जबलपुर से जितेन्द्र जामदार को टिकट दिया गया।
यह सूची-
मुरैना- मीना जाटव, सिंगरौली- चंद्रपाल विश्वकर्मा, सागर- संगीता तिवारी, रीवा- प्रमोद व्यास, सतना- योगेश ताम्रकार, जबलपुर- जितेंद्र जामदार, कटनी- ज्योति दीक्षित, भोपाल- मालती राय, छिंदवाड़ा- अनंत धुर्वे, खंडवा- अमृता यादव, उज्जैन- मुकेश टटवाल, बुरहानपुर- माधुरी पटेल, देवास- गीता अग्रवाल शामिल है। साथ ही इंदौर रतलाम और ग्वालियर में मशक्कत जारी है।
बीजेपी ने ग्वालियर जबलपुर और रतलाम में नामों की घोषणा नहीं की है। ग्वालियर में पूर्व मंत्री माया सिंह का नाम लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन ऐन वक्त पर उसे होल्ड कर दिया गया। इसके पीछे वजह माया सिंह के नाम को लेकर स्थानीय स्तर पर विरोध होना बताया जा रहा है। माया सिंह ओबीसी वर्ग से आती हैं, जबकि ग्वालियर की सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित है। इसके साथ ही माया पहले भी कई अहम पदों पर रह चुकी हैं। लिहाजा ग्वालियर में नाम होल्ड कर दिया गया। इंदौर और रतलाम में भी नामों पर सहमति न बन पाने की वजह से फिलहाल उन्हें होल्ड किया गया है।