APRADH: लक्जरी कार में ले जाया जा रहा था नशे का ये सामान, अचानक हाइवे पर हुआ जावद पुलिस से सामना, राजस्थान के दो आरोपी चढ़े हत्थे, पढ़े खबर

लक्जरी कार में ले जाया जा रहा था नशे का ये सामान, अचानक हाइवे पर हुआ जावद पुलिस से सामना, राजस्थान के दो आरोपी चढ़े हत्थे, पढ़े खबर

APRADH: लक्जरी कार में ले जाया जा रहा था नशे का ये सामान, अचानक हाइवे पर हुआ जावद पुलिस से सामना, राजस्थान के दो आरोपी चढ़े हत्थे, पढ़े खबर

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सुरज कुमार वर्मा के द्वारा अवैध शराब की धर पकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) जावद अजीत तिवारी के निर्देशन तथा जावद थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बल्क मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करते दो कार सवारों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक सूचना पर नीमच निम्बाहेड़ा हाइवे रोड स्थित नयागांव रेलवे क्रासिंग पर घेराबंदी करते हुए एक स्लेटी रंग की केपटीवा कार क्रंमाक एचआर 26 एवी 6656 को रोका। जिसकी तलाशी के दौरान वाहन में 16 पेटी मिरीन्डा(768 नग),15 पेटी रायल फ्रुटी विस्की (720 नग),08 पेटी काॅउण्ट्री (384 नग),03 पेटी एमडी (36 बाटल) कुल 363,96 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।

वहीं कार सवार दो आरोपियों गणेश पिता लालचंद्र तेली 30 साल निवासी ग्राम कनेचन कला थाना फुलिया व घनश्याम पिता चांदमल 36 साल निवासी ग्राम खमोर थाना फुलिया जिला भीलवाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। जहां इनके खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।

इनकी रही कार्यवाही:- उक्त कार्यवाही सउनि. विरेन्द्रसिंह बिसेन, प्रआर. सौरभ सिंह सेंगर,  गिरिराज प्रसाद शर्मा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, आर. रविन्द्र पाटीदार, संतोष डामोर, मनीष पूनिया, चुन्नीलाल देवडा, धीरज नरवाल, मआर. अंतिम कुॅवर, मोनिका पॅवार के द्वारा की गई ।