NEWS : शौर्य संचलन में उमड़े कार्यकर्ता, जय श्रीराम के नारों से गूंजा वातावरण, बजरंग दल खंड रामपुरा के 300 कार्यकर्ता हुए रवाना, पढ़े खबर

शौर्य संचलन में उमड़े कार्यकर्ता,

NEWS : शौर्य संचलन में उमड़े कार्यकर्ता, जय श्रीराम के नारों से गूंजा वातावरण, बजरंग दल खंड रामपुरा के 300 कार्यकर्ता हुए रवाना, पढ़े खबर

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का भव्य शौर्य संचलन आज रविवार को नीमच में आयोजित होने जा रहा है, जिसको लेकर आज प्रातः रामपुरा खंड के लगभग 300 कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ रवाना हुए, इससे पूर्व स्थानीय लालबाग परिसर में कार्यकर्ताओं का नगर वासियों ने भव्य स्वागत किया  शौर्य संचलन के बारे में जिला पदाधिकारी विनोद माली ने बताया कि नीमच में आज संगठन का विशाल कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें राष्ट्रीय कवि मुकेश मोलवा एवं विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला सहित वरिष्ठ पदाधिकारी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा, इस अवसर पर नगर के नागरिक गण एवं विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे,