NEWS- शासकीय महाविद्यालय जीरन में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया, पढ़े खबर

शासकीय महाविद्यालय जीरन

NEWS- शासकीय महाविद्यालय जीरन में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया, पढ़े खबर

जीरन - उच्च शिक्षा विभाग के आदेशनुसार दिनांक 17/9/24 से 2/10/24 तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत प्रभारी प्राचार्य प्रो. दिव्या खरारे के निर्देशन में शासकीय महाविद्यालय जीरन में 'स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान' के अंतर्गत विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनीश मिश्र के निर्देशन में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम 24 और 25 सितंबर में महाविद्यालय में *स्वच्छता का महत्व* विषय पर रंगोली, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालयीन विद्यार्थीयों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भागीदारी की।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, अन्य विद्यार्थी तथा स्टाफ सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जानकारी मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह चन्द्रावत ने प्रदान की।