BIG NEWS : घर से तो निकली दूध निकालने सोनू,फिर बड़े में मिली अचेत,घबराये परिजन,ले भागे मनासा अस्पताल,डॉक्टर बोले हो गई देर,मामला नवलपुरा गांव का,पढ़े ये खबर
घर से तो निकली दूध निकलने सोनू,फिर बड़े में मिली अचेत,घबराये परिजन,ले भागे मनासा अस्पताल
रिपोर्ट-मनीष जोलानिया .......
मनासा। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कंजार्डा चौकी के गांव नवलपुरा में अल सुबह 4 बजे घर से उठकर बाड़े में गाय भेसो का दूध निकालने गई एक 18 वर्षीय युवती को जहरीले सांप ने काट लिया जिस से उसकी मौत हो गई । ग्राम पंचायत पलासिया के सरपंच कालूराम गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया की पंचायत अंतर्गत आने वाले गांव नवलपुरा की रहने वाले सोनू पिता लक्ष्मण गुर्जर उम्र 18 वर्ष अल सुबह 4:00 बजे करीब घर से उठकर बाड़े में गाय भैंसों का गोबर चारा पानी और दूध निकालने गई थी ।अंधेरे में अचानक जहरीले सांप ने उसे डस लिया ।परिजन समय रहते उपचार के लिए उक्त युवती को उपचार के लिए मनासा शासकीय अस्पताल लेकर निकले लेकिन बीच रास्ते में ही उक्त युवती ने दम तोड़ दिया।
वही शासकीय अस्पताल में डॉक्टर ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित किया। कंजार्डा चौकी प्रभारी सरदार सिंह ने मौके पर पहुंच मर्ग कायम कर मामला जांच में लेते हुए मृतक युवती के शव का शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों के सुपुर्द किया।अचानक हुई घटना से परिजनों में शोक की लहर छा गई।
वही हिंदी ख़बरवाला की टीम की और से सभी दर्शकों से अपील है बरसात के इन दिनों में सांप बिच्छू और अन्य जानवर काफी जहरीले हो जाते है।और इनके बिल और छुपने की जगह बंद होने से घर बाड़े और सुखी जगह अपना डेरा बना लेते है। ऐसे में सावधानी बरते और किसी जहरीले जानवर के काटने या अथवा शंका होने पर समय रहते उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचे और उपचार करवाए।