MP ELECTION : कुचड़ोद में इन नेताओ ने साथियो सहित छोड़ा भाजपा का साथ, और ली कांग्रेस की सदस्यता, किसने किया इन नेताओ का स्वागत, ओर कोन रहे सूत्रधार ,पढ़े खबर
कुचड़ोद में इन नेताओ ने साथियो सहित छोड़ा भाजपा का साथ,
कुचड़ोद के वरिष्ठ भाजपाई आये कांग्रेस के साथ-
जनसंपर्क के दौरान कुचड़ोद के वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रमसिंह चौहान, लालदास बैरागी, पन्नालाल नायक, अरविंद गायरी ने अपने साथियों सहित कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इन नेताओं का कहना है कि विधायक की निष्क्रियता के कारण और किसानों, ग्रामीणों के प्रति उमरावसिंह के सौम्य व्यवहार और सकारात्मक कार्यशैली से प्रभावित होकर वे आज कांग्रेस के साथ आये हैं,
कुचड़ोद क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर को अच्छे मतों से विजयी बनाने का काम करेंगे। इस अवसर पर गुर्जर ने इन सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का पुष्पहार पहना कर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया।