NEWS: नीमच विधानसभा के 192 गांव के रहवासियों की प्यास बुझाएगा गांधी सागर का पानी, टेंडर हुए जारी, विधायक परिहार ने जताई खुशी, पढ़े खबर
नीमच विधानसभा के 192 गांव के रहवासियों की प्यास बुझाएगा गांधी सागर का पानी, टेंडर हुए जारी, विधायक परिहार ने जताई खुशी, पढ़े खबर
नीमच। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार 2024 तक हर घर पेयजल योजना पर कार्य कर रही है। जिसके तहत नीमच विधानसभा क्षेत्र में भी पेयजल की सुविधा आमजनों को शीघ्र मिलना शुरू हो जाएगी। गांधी सागर का पानी हर घर में पीने के लिए उपलब्ध होगा। समूह जल प्रदाय योजना के तहत 2 चरणों में यह कार्य होगा।
गौरतलब है कि सांसद सुधीर गुप्ता संसदीय क्षेत्र में इस योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रयासरत थे। जिसके परिणाम स्वरूप नीमच-मंदसौर के गांव में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा 1210 करोड़ का टेंडर जारी हो चुका है। जिससे नीमच और मंदसौर जिले के कुल 915 गांव इस पेयजल योजना से लाभान्वित होंगे। अकेले नीमच विधानसभा के 192 गांव इस योजना से जुड़ जाएंगे।
टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात विधायक परिहार ने खुशी जताते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विकासशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता के प्रति क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।