BIG NEWS : मंदसौर में मतदान को लेकर सुस्ती,9 बजे तक के रुझान नहीं दे रहे अच्छा सन्देश,नेताओ में दिखा उत्साह,पर आमजन की रूचि पर सवाल,पढ़े ये खबर

मंदसौर में मतदान को लेकर सुस्ती,9 बजे तक के रुझान नहीं दे रहे अच्छा सन्देश,नेताओ में दिखा उत्साह,

BIG NEWS : मंदसौर में मतदान को लेकर सुस्ती,9 बजे तक के रुझान नहीं दे रहे अच्छा सन्देश,नेताओ में दिखा उत्साह,पर आमजन की रूचि पर सवाल,पढ़े ये खबर

मंदसौर / आज लोकसभा चुनावो का चौथा चरण देशभर की 96 सीटों पर है जिसमे मप्र की 8 सीटे भी शामिल है जिसमे मंदसौर लोकसभा भी शामिल है,जैसा की तीन चरणों में देखने को मिला था की मतदान अपेक्षा अनुरूप न होकर काम ही रहा उसी तरह यहाँ भी अब तक 9 बजे के मतदान प्रतिशत में देखने को मिल रहा है,जो जानकारी सामने आई है उसमे मंदसौर जिले का मतदान प्रतिशत अब तक 15 के करीब ही रहा है जो की अच्छा सन्देश नहीं है क्योकि अभी अलसुबह है जब ठंडा समय है ओर ऐसे में लोग अभी बाहर निकल कर नहीं आ रहे तो गर्मी बढ़ने के साथ हो सकता है की लोगो की ये रूचि ओर काम हो जाये,

हालंकि प्रशानिक अमले ने यहाँ पूरी अपनी कोशिशे की है ओर लोगो को जागरूक करने कोई कोर कसार नहीं छोड़ी है पर काम मतदान लोगो की अरुचि को बता रहा है