BIG BREAKING: नीमच कृषि मंडी में पहले मारपीट,और फिर भड़के किसान,लगा डाले सभी गेटों पर ताले,मंडीकर्मी सहित व्यापारी फंसे,पुलिस मौके पर, पढ़े महेंद्र अहीर की ये खबर

नीमच कृषि मंडी में पहले मारपीट,और फिर भड़के किसान,लगा डाले सभी गेटों पर ताले,मंडीकर्मी सहित व्यापारी फंसे,पुलिस मौके पर, पढ़े महेंद्र अहीर की ये खबर

BIG BREAKING: नीमच कृषि मंडी में पहले मारपीट,और फिर भड़के किसान,लगा डाले सभी गेटों पर ताले,मंडीकर्मी सहित व्यापारी फंसे,पुलिस मौके पर, पढ़े महेंद्र अहीर की ये खबर

नीमच। इन दिनों जहां एक और गर्मी ने हाल बेहाल किए हुए है। वहीं दूसरी ओर मंडी में माल बेचने आए किसान के साथ वहीं के सुरक्षाकर्मी ने मंडी प्रवेश की बात को लेकर किसान के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिसके बाद वहां माहौल गर्मा गया।बाद में सूचना पर बघाना व केन्ट पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले को शांत करने का प्रयास किया।


जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे के करीब दीपक पिता प्रहलाद धाकड़ अपनी लहसुन की उपज लेकर मंडी पहुंचा। जहाँ गेट पर उपस्थित सुरक्षाकर्मी से मंडी प्रवेश को लेकर कहासुनी हो गई।ततपश्चात सुरक्षकर्मी ने किसान के साथ जमकर मारपीट कर दी। और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद उपस्थित आक्रोशित किसानों ने वहां जमकर हंगामा कर दिया।

किसान यही नहीं रुके उन्होंने मंडी के सभी गेटों पर ताले भी जड़ दिए गए। जिस वजह से मंडी में उपस्थित व्यापारी व कर्मचारी अंदर ही फंस गए। बाद में सूचना पर बघाना व केंट पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करने का प्रयास किया गया। वहीं किसानों की मांग थी कि जिस सुरक्षाकर्मी द्वारा किसान के साथ मारपीट की गई उसे मौके पर लाया जाए। किसानों के अनुसार बताया जा रहा है कि उक्त सुरक्षकर्मी द्वारा मंडी प्रवेश को लेकर उनसे रुपयों की मांग की गई। फिलहाल जो भी हो पुलिस मामले की जांच में जुट गई।