NEWS : देश की सबसे बड़ी पोस्ता मंडी नीमच ठप्प,तो हर वर्ग परेशान,पर नहीं ले रहा कोई सुध,अब ये संगठन आया सामने,जल्द शुरू हो नीलामी,पढ़े ये खबर

देश की सबसे बड़ी पोस्ट मंडी नीमच ठप्प,तो हर वर्ग परेशान,

NEWS : देश की सबसे बड़ी पोस्ता मंडी नीमच ठप्प,तो हर वर्ग परेशान,पर नहीं ले रहा कोई सुध,अब ये संगठन आया सामने,जल्द शुरू हो नीलामी,पढ़े ये खबर

नीमच / देश की सबसे बड़ी पोस्ता मंडी नीमच इन दिनों ठप्प होकर सवालो के घेरे में है,कुछ अवैध तरीके से व्यापार करने वाले लोगो का किया यहा सारे व्यापारी भुगत रहे है,ओर जनप्रतिनिधि हो या फिर प्रशासनिक लोग कोई भी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं,करोडो का व्यापार रुक जाने से इसका असर अच्छा खासा हमारे बाजार पर भी पड़ता देखा जा रहा है,तो किसान भी इससे परेशां है, पर कोई सुध लेने को तैयार नहीं,ऐसे में अब एक किसान संगठन सामने आया है ओर एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सोप जल्द मंडी को वापस शुरू किये जाने की मांग की है,


कृषि उपज मंडी में पोस्ते की नीलामी एक बार फिर से पहले की ही तरह चालू हो इसे लेकर आज अफ़ीम उत्पादक किसान संगठन ने जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल को ज्ञापन दिया,जिसमें ग्राम मुण्डला के पूर्व सरपंच वीरेंद्र सिंह बोराना व भुवानीसिह चौहान,भेरू सिंह,जीवाल सिंह,कालू सिह ,भगत सिंह,वह ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे,