NEWS: आंतरी माता की बेटी नेहा जोशी के परिजनों को इंसाफ दिलाने राष्ट्रीय परशुराम सेना उतरेगी मैदान में, ज्ञापन सौंप करेगी न्याय की मांग, विप्रजनों से की ये अपील, पढ़े खबर

आंतरी माता की बेटी नेहा जोशी के परिजनों को इंसाफ दिलाने राष्ट्रीय परशुराम सेना उतरेगी मैदान में, ज्ञापन सौंप करेगी न्याय की मांग, विप्रजनों से की ये अपील, पढ़े खबर

NEWS: आंतरी माता की बेटी नेहा जोशी के परिजनों को इंसाफ दिलाने राष्ट्रीय परशुराम सेना उतरेगी मैदान में, ज्ञापन सौंप करेगी न्याय की मांग, विप्रजनों से की ये अपील, पढ़े खबर

नीमच। जिले की मनासा तहसील अंतर्गत ग्राम आंतरी माता निवासी राकेश जोशी की पुत्री नेहा जोशी के अपहरण को लेकर परिजन पिछले 14 माह से दर-दर की ठोकरें खाते हुए सरकार से विनय अनुनय करने में लगा रहा।

जिसके बाद लगभग 20 दिनों से पीडि़त पिता कलेक्टर कार्यालय नीमच में भूख हड़ताल पर बैठ कर इंसाफ की भीख मांग रहा है। बावजूद इसके पुलिस और प्रशासन द्वारा राकेश जोशी को किसी प्रकार की मदद किए बगैर कोई ठोस पहल नहीं की जा रही।

जिसे लेकर राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष रवि वोरा, नीमच जिलाध्यक्ष गोविन्द उपाध्याय, नीमच तहसील अध्यक्ष बाबूलाल नागदा के नेतृत्व में 28 मार्च सोमवार दोपहर 12 बजे को एक ज्ञापन प्रेषित कर नेहा जोशी को इंसाफ दिलाने के लिए मांग करेगी। साथ ही कार्यवाही ना होने की स्थिति में आंदोलन किया जावेगा।

राष्ट्रीय परशुराम सेना जिला नीमच ने समस्त विप्रजनों से अपील है कि दिनांक 28 मार्च को दोपहर 12 बजे स्वर्णकार धर्मशाला नीमच पर पहुंच कर नेहा बेटी को न्याय दिलाने के लिए अपना योगदान देवें। उक्त जानकारी परशुराम सेना के नीमच तहसील अध्यक्ष बाबूलाल नागदा द्वारा दी गई।