BIG NEWS :राजस्थान का चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाइवे,जहा अफीम तस्करी की फ़िराक में खड़ा युवक,CBN को लगी खबर,और फिर एक्शन में टीम,यु की घेराबंदी,ओर उठा लिया राजाखेड़ी मंदसौर के राहुल पाटीदार को,पढ़े खबर
राजस्थान का चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाइवे,जहा अफीम तस्करी की फ़िराक में खड़ा युवक,
चित्तौड़गढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ की टीम ने मुखबिर की सूचना के बाद चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाइवे पर एक राहगीर से साढ़े तीन किलो से ज्यादा अफीम पकड़ी है। पकड़ा गया आरोपित मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले का रहने वाला है। इससे अफीम तस्करी के बारे में अग्रिम अनुसंधान किया गया है।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के सूचना एवं आ प्रकोष्ठ (निवारक दल) के अधीक्षक टीएम कांठेड़ ने बताया कि नारकोटिक्स को मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिली थी। इस सूचना को उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और एक निवारक दल का गठन किया गया। यह दल संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाइवे पर रवाना हुआ। भीलवाड़ा जिले में हमीरगढ़ क्षेत्र में स्थित बीएसएल फैक्ट्री के पास मुखबिर की और से बताया व्यक्ति मिला। इसके पास एक बैग भी था। नारकोटिक्स की टीम ने इसकी तलाशी लेकर 3 किलो 650 ग्राम अफीम बरामद हुई।
इस पर नारकोटिक्स ने मध्यप्रदेश में मंदसौर जिले के राजाखेड़ी राहुल पुत्र अंबालाल पाटीदार को गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है। प्रारंभिक अनुसंधान में सामने आया कि आरोपित यह अफीम मध्यप्रदेश से किसी तस्कर को देने भीलवाड़ा की तरफ जा रहा था। यह अफीम कहां से लाया और किसे देगा इसे लेकर अनुसंधान जारी है। पकड़ी गई अफीम का अनुमानित मूल्य करीब 7 लाख रुपए है।]
मौके पर निवारक दल के अधीक्षक टीएम कांठेड़, निरीक्षक आरके चौधरी, प्रदीप लोर, उप निरीक्षक शकील अहमद, हेमंत व समरथ, एलडीसी रजत कुमार, हवलदार महेश मीणा व विजय सोलंकी चालक विष्णु दास वाहन चालक की टीम ने दबिश दी।