BIG NEWS : सुखानंद धाम में हादसा, कुंड में नहाने गया नीमच का जगदीश, और हो गई अकाल मौत, MP-राजस्थान पुलिस की टीम पहुंची मौके पर, फिर शव निकाला बाहर, क्या तीन साल पहले भी हुई थी ऐसी घटना...! पढ़े खबर 

फिर शव निकाला बाहर, क्या तीन साल पहले भी हुई थी ऐसी घटना...!

BIG NEWS : सुखानंद धाम में हादसा, कुंड में नहाने गया नीमच का जगदीश, और हो गई अकाल मौत, MP-राजस्थान पुलिस की टीम पहुंची मौके पर, फिर शव निकाला बाहर, क्या तीन साल पहले भी हुई थी ऐसी घटना...! पढ़े खबर 

नीमच। नीमच जिले में हरियाली अमावस्या पर एक दुखद घटना सामने आई है। प्रसिद्ध सुखानंद धाम के सूरजकुंड में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, जावद थाना क्षेत्र से करीब 25 किलोमीटर दूरी पर मौजूद प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सुखानद महादेव धाम में सावन की हरियाली अमावस के दिन रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। 

यहां हरियाली अमावस्या पर आयोजित एक दिवसीय मेले में मध्य प्रदेश और राजस्थान के पर्यटक बड़ी संख्या में महादेव के दर्शन करने और मेले का आनंद लेने पहुंचे। इस दौरान सुखानंद महादेव धाम पर कुण्ड में कुछ युवक नहाने गए, कुंड में नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई।

आपको बता दें कि, सूरजकुंड राजस्थान के कनेरा थाना क्षेत्र में आता है। घटना की सूचना मिलते ही जावद और कनेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और डूबे युवक की सर्चिंग शुरू की, और युवक के शव को कुंड से बाहर निकाला। पुलिस जांच ने मृतक युवक की पहचान जगदीश पिता हरिओम माली (20) निवासी नीमच सिटी के रूप में हुई। जिसके बाद पंचनामा तैयार किया गया, और शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

गौरतलब है कि हरियाली अमावस्या पर हर वर्ष हजारों लोग सुखानंद धाम पहुंचते है, और महादेव के दर्शन करने के साथ ही यहां मौजूद झरना और मेले का आनंद लेते है। इसी दौरान लोग पहाड़ियों में बने सूरज कुंड भी पहुंचते है। बताया जाता है कि, करीब 3 साल पहले भी इसी तरह का हादसा यहां हो चुका है।