BIG NEWS : आखिर धरा ही गया इनामी बदमाश दिनेश,कई सालो से थी तलाश,रामपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़े ये खबर
रामपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,
रामपुरा - आदर्श आचार संहिता लागू किये जाने पर जिला पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी द्वारा जिले के इनामी फरारी एवं स्थाई वारण्टीयो को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, एवं एस डी ओ पी विमलेश उईके के मार्गदर्शन मे तथा निरी. मनोज सिंह जादौन थाना प्रभारी रामपुरा के कुशल नेतृत्व मे थाना रामपुरा के अपराध क्रमांक 3/11 धारा 507,506,294 भादवि में फरार स्थाई वारंटी दिनेश पिता रामचंद्र उपाध्याय निवासी रामपुरा को गिरफ्तार किया गया।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनोज सिंह जादौन,स.उ.नि रामचंद्र गौड़, आरक्षक 597 विजय गुर्जर, आरक्षक 64 घनश्याम माली थाना रामपुरा का योगदान रहा !