BIG NEWS : हाड़ी पिपलिया गांव के बस स्टैंड पर हादसा, असंतुलित कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, घायलों को मनासा से किया रेफर, चालक फरार, पढ़े खबर
चालक फरार, पढ़े खबर
मनासा। बुधवार शाम करीब 6 बजे हाड़ीपिपलिया के बस स्टैंड के यहां पर एक सड़क हादसा हुआ। यहां कार चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार कार चालक मनासा की ओर से आ रहा था। अचानक कार असंतुलित होकर बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार पवन व निशु दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से 108 द्वारा मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया।
जहां पर उक्त दोनों युवकों का उपचार किया गया। दोनों युवकों के पावर फेक्चर बताए, जिन्हें नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया। वही कार चालक मौके से फरार हो गया।