NEWS- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने अधिकारियों को दिलाई शपथ, पढ़े खबर

NEWS- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने अधिकारियों को दिलाई शपथ, पढ़े खबर

मंदसौर | राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सुशासन भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अदिति गर्ग ने जिला अधिकारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।

शपथ दिलाते हुए कलेक्टर ने कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखेंगे। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

कार्यक्रम में जिला स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।