NEWS: रतनगढ़ में दिखाया एशिया के सबसे बड़े प्लांट गोबर-धन प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण, तो ये हुए सम्मानित, पढ़े खबर 

रतनगढ़ में दिखाया एशिया के सबसे बड़े प्लांट गोबर-धन प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण, तो ये हुए सम्मानित, पढ़े खबर 

NEWS: रतनगढ़ में दिखाया एशिया के सबसे बड़े प्लांट गोबर-धन प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण, तो ये हुए सम्मानित, पढ़े खबर 

रतनगढ़।  मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय के द्वारा प्रदेश के हर नगर परिषद में एक साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया।  इसी अवसर पर नगर परिषद रतनगढ़ के द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन में शनिवार सुबह 11:30 बजे कार्यक्रम शुरू किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को शुरू किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतनगढ़ नगर परिषद के स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर शिवनंदन छिपा, भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा,

नगर भाजपा अध्यक्ष कचरु लाल गुर्जर आदि ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताए गए वेस्ट टू वेल्थ के विजन को हम सबको मिलकर बेस्ट करके दिखाना है।

आज प्रधानमंत्री द्वारा इंदौर शहर में 550 मीट्रिक टन क्षमता के गोवर्धन बायो सीएनजी प्लांट का लोकार्पण किया जा रहा है, इंदौर में यह प्लांट गीले कचरे का प्रसंस्करण कर सीएनजी बनाने वाला एशिया के सबसे बड़े प्लांट में से एक है, यह प्लांट एक उदाहरण है कि किस प्रकार प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्वच्छता मिशन को गंभीरता से ले रहे हैं। हमारी सरकारों की गंभीरता एवं प्रेरणा से ही आज यह संभव हो पाया है और प्रदेश की हर नगर परिषद नगर पालिका एवं नगर निगम इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर खुद आत्मनिर्भर बनाएगी और लोगों को भी प्रोत्साहित करेगी।

भारत सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान के कारण ही आज विश्व में हम कोविड-19 जैसी गंभीर बीमारियों को भी पूरी क्षमता के साथ निपटने में सफल रहे हैं, जहां स्वच्छता है वहां मच्छर नहीं है बीमारियां नहीं है और लोगों की इम्यूनिटी भी कोरोना के दोनों डोज के कारण बढ़ गई है। आने वाले 1 सप्ताह के अंदर नगर के हर घर को एक कचरा पात्र दिया जाएगा। जिसमें हर घर से कचरा लेकर कचरा गाड़ी ट्रेचिंग ग्राउंड में ले जाकर खाली करेगी। आओ हम सब मिलकर यह प्रतिज्ञा ले की नगर परिषद रतनगढ़ को भी मध्यप्रदेश में नंबर 1 बनाना है, जिसके लिए हम सब मिलकर काम करेंगे। उद्बोधन के बाद दोपहर 1:15 बजे माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री एवं नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री के द्वारा उपस्थित जनता को लाइव प्रसारण के माध्यम से संबोधित किया गया। 

कार्यक्रम की अगली कड़ी में मंच पर विराजित मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर  शिवनंदन छिपा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोवरा, नगर भाजपा अध्यक्ष कचरू लाल गुर्जर, मंडल उपाध्यक्ष कंवर लाल मीणा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जोगेंद्र चारण, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष संपत भाई सोनी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी  गिरीश शर्मा द्वारा नगर में निवासरत सभी पत्रकारगणों को जिन्होंने कोविड-19 के समय अपनी भरपूर सेवा देकर आम जनता एवं प्रशासन का सहयोग किया था, उन्हें भी प्रशस्ति पत्र,शिल्ड एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। साथ ही उन गणमान्य नागरिकों का भी सम्मान किया गया।  जिन्होंने नगर को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग प्रदान किया उनको भी प्रशस्ति पत्र एवं दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन भरत भाटी एवं आभार प्रकट मुख्य नगरपालिका अधिकारी गिरीश शर्मा द्वारा किया गया।