BIG NEWS: दुष्कर्म का मामला, POLICE ने पकड़ा आरोपी, मेडिकल के लिए लेकर पहुंची अस्पताल, लघुशंका के बहाने टूटी जाली को पूरा तोड़ा, और हो गया फरार, घटना के बाद मंदसौर SP का एक्शन, दो आरक्षक निलंबित, पढ़े ये खबर
दुष्कर्म का मामला, POLICE ने पकड़ा आरोपी, मेडिकल के लिए लेकर पहुंची अस्पताल, लघुशंका के बहाने टूटी जाली को पूरा तोड़ा, और हो गया फरार, घटना के बाद मंदसौर SP का एक्शन, दो आरक्षक निलंबित, पढ़े ये खबर
मंदसौर। वायडी नगर थाने पर दर्ज दुष्कर्म के एक मामले में आरोपित को आलीराजपुर से लेकर आए थे। रविवार को उसका मेडिकल कराने दो जवान जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इसी दौरान आरोपित ने लघुशंका करने को कहा और शौचालय की जाली तोड़कर फरार हो गया। आरोपित के फरार होने की सूचना मिलते ही वायडी नगर थाने की पुलिस में हड़कंप मच गया। दूसरे थाने की पुलिस भी आरोपित को पूरे शहर में तलाशने में रात तक जुटी थी। मामले में एसपी अनुराग सुजानिया ने लापरवाही बरतने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
वायडीनगर थाना प्रभारी विनय बुंदेला ने बताया कि, शनिवार रात में ही दुष्कर्म के मामले में दिलीप पिता ननबू भील (20) निवासी जोबट जिला अलीराजपुर को गिरफ्तार किया था। उसे थाने पर लाने के बाद आरक्षक लक्ष्मण भाटी और मनीष मोंगिया मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां सर्जिकल वार्ड के पास दिलीप ने लघुशंका करने को कहा। और शौचालय में गया।
बाहर दोनों पुलिसकर्मी उसका इंतजार करते रहें, और वह शौचालय की टूटी जाली को तोड़कर भाग गया। काफी देर होने पर भी आरोपित बाहर नहीं आया, तो दोनों पुलिस जवान अंदर गए। तब जाकर आरोपित दिलीप के फरार होने की जानकारी मिली। तत्काल थाना प्रभारी विनय बुंदेला को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस महकमा हरकत में आया और आरोपित की तलाश में जुट गया है।
फरार होने के बाद सतर्क हुई पुलिस-
जिला अस्पताल से बलात्कार के आरोपित के फरार हो जाने के बाद पुलिस सांप निकल जाने के बाद लकीर पीटने के अंदाज में इधर से उधर तलाश करती रही। पर देर रात तक दिलीप पुलिस को नहीं मिला।
आरक्षकों ने लापरवाही बरती
जिला अस्पताल से फरार हुए आरोपित को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। मामले में दोनों आरक्षक लक्ष्मण भाटी और मनीष मोंगिया ने लापरवाही बरती हैं। इसलिए उनको निलंबित किया।- अनुराग सुजानिया, एसपी मंदसौर