NEWS: डीकेन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वितरित किये टैबलेट, अब ये काम होंगे आसान, पढ़े खबर

डीकेन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वितरित किये टैबलेट, अब ये काम होंगे आसान, पढ़े खबर

NEWS: डीकेन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वितरित किये टैबलेट, अब ये काम होंगे आसान, पढ़े खबर

रिपोर्ट- संतोष गुर्जर

डीकेन। महिला बाल विकास विभाग द्वारा आज डीकेन नगर के वार्ड नं. 11 स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर टेबलेट फोन वितरित कार्यक्रम में सभी केंद्रों की कार्यकर्ताओ को कार्यक्रम मुख्याथिति भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, नगर परिषद अध्यक्ष श्रवण पाटीदार, आइटी सेल प्रभारी नितेश सेन, परियोजना अधिकारी मेडम हीरा मीणा द्वारा सभी को फोन वितरित किए। सर्व प्रथम सरस्वती पूजा अर्चना कर आंगनवाड़ी केन्द्र कार्यकर्ता रामकन्या मालवीय ने सभी का स्वागत किया। 

इस अवसर भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत ने कहा कि, आप सभी के लिए शासन ने आपका काम आसान हो एप पर आप लाभार्थीयो की प्रत्येक माह वृद्धि की निगरानी करेगी। माननीय कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा सभी आगनवाड़ी केंद्र के योजना बनाकर डिजिटल आंगनवाड़ी केन्द्र बनाने का प्रयास कर रहे हैं। 

नगर परिषद अध्यक्ष श्रवण पाटीदार ने संबोधित करते हुए कहा कि, माननीय मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान हमारे क्षेत्र को दिया है। आज आपकों केंद्र पर दी जाने वाले फोन से आप सभी विभागीय सेवाओ, पोषण और स्वास्थ मानकों की फीडिंग करेगी। आपको केंद्र पर कोई दिक्कत हो आप यहां के जनप्रतिनिधियों को अवगत करा सकते हैं। कार्यक्रम का आभार संचालन परियोजना अधिकारी मेडम हीरा मीणा ने किया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अर्चना व्यास, मुंदड़ा, सुशीला मालवीय, सभी कार्यकर्ता उपस्थित थी।