NEWS: रतनगढ़ नगर परिषद चुनाव, 28 अभ्यर्थियों ने नाम लिए वापस, अब इतने दावेदार मैदान में, अधिकारीयों ने बैठक भी ली, दिए ये आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर
रतनगढ़ नगर परिषद चुनाव, 28 अभ्यर्थियों ने नाम लिए वापस, अब इतने दावेदार मैदान में, अधिकारीयों ने बैठक भी ली, दिए ये आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर
रतनगढ़। नगर परिषद रतनगढ़ के रिटर्निंग कार्यालय टप्पा तहसील रतनगढ़ में रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशानुसार नाम निर्देशन के अंतिम दिवस 3:00 बजे तक 23 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस लिए, इस प्रकार कुल मिलाकर 28 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस लिए। अब कुल मिलाकर 47 अभ्यर्थी चुनाव हेतु विधि मान्य रहे है।
इसके पश्चात चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह फॉर्म, नाम वापस लेने वाले अभ्यर्थियो की सूची कार्यालय रिटर्निंग अधिकारी के सूचना पटल पर चस्पा की गई। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की आवश्यक बैठक आहूत की।
जिसमें रिटर्निंग अधिकारी सुश्री प्रशस्ति सिंह, जमरा सहायक रिटर्निंग अधिकारी अब्बास अली बोहरा, मास्टर ट्रेनर नटवरलाल छीपा, रतनगढ़ थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद, व्यय लेखा प्रभारी अशोक सविता आदि ने उपस्थित अभ्यर्थियों को चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन करना सुनिश्चित करें, और समय-समय पर चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत किया। साथ दी गई व्यय लेखा बुक संधारित की जाये।
चुनाव खर्च कितना करना है, इस बारे में भी जानकारी प्रदान की गई मतदाताओं को चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी या उसके समर्थक द्वारा किसी भी प्रकार का प्रलोभन, डराना धमकाना,वाट्सएप ग्रुप या फेसबुक पर असंवैधानिक तरिके सोसल मिडिया पर विडिओ या पोस्ट भेजना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। इससे सभी को बचना चाहिए।
अगर ऐसा कोई अभ्यर्थी या उसका समर्थक करता है या शिकायत मिलती है, तो उसके विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इस प्रकार सभी अभ्यर्थियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए आने वाली 13 जुलाई तक आदर्श आचार संहिता का पालन करना सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित कर यह समझाइश दी गई यह जानकारी नगर परिषद चुनाव 2022 रतनगढ़ के मीडिया प्रभारी बालकृष्ण सोलंकी द्वारा दी गई।