NEWS : आउटसोर्स कर्मचारियों को समय पर नहीं मिला वेतन, तो पनपा आक्रोश, एसडीएम कार्यालय में हल्लाबोल, अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग, पढ़े खबर
आउटसोर्स कर्मचारियों को समय पर नहीं मिला वेतन
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। वेतन ना मिलने के कारण विद्युत वितरण केंद्र मनासा नगर में आउटसोर्सिंग कंपनी ऑल सर्विसेज ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारियों ने मिलकर शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे मनासा अनुविभागीय कार्यालय पर एसडीएम पवन बारिया के नाम ज्ञापन दिया।
कर्मचारियों ने बताया कि हम लोग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से कार्यरत है। अपना कार्य पूर्ण लगन और ईमानदार से कंपनी के हित में करते हैं। लेकिन आउटसोर्सिंग एजेंसी हमें प्रतिमा 10 तारीख बाद वेतन देती है। जबकि कंपनी मापदंड अनुसार प्रतिमा 7 तारीख को वेतन मिलना चाहिए। जिससे हमें अपने परिवार के पालन पोषण करने में परेशानी होती है। ज्ञापन के माध्यम से आउटसोर्स कर्मचारीयो ने कंपनी मापदंड अनुसार वेतन समय पर देने की मांग की।