BIG NEWS : त्यौहारों पर नीमच पुलिस अलर्ट, SP अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं नेतृत्व में पुख्ता इंतजाम, शहर में CCTV कैमरों और ड्रोन निगरानी, हर हरकत पर रहेगी पैनी नजर, पढ़े खबर
त्यौहारों पर नीमच पुलिस अलर्ट
नीमच। आगामी त्योहारों ढोल ग्यारस, मिलाद-उन-नबी एवं अन्नत चतुदर्शी के दौरान जिलें में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने एसपी अंकित जायसवाल द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती, बल का फ्लैग मार्च निकालने, सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी करने संबंधी निर्देश दिये गये है।
निर्देशो के पालन में ड्रोन से गहन सर्चिंग की जा रही है। शुक्रवार को मुलचंद मार्ग, खारीकुआ, मसीही हास्पिटल, जाजु बिल्ड़िंग, घंटाघर, बारादरी, प्रताप चौक, सरदार मोहल्ला, पुरानी कचहरी होते हुए प्रताप चौक, फतेह चौक, होली चौक, बाबा रामदेव मंदिर व जिले जावद, मनासा, रतनगढ व रामपुरा मे ड्रोन से सर्चिंग की गई है। समस्त संवेदनशील स्थानो व जुलूस मार्गो पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर कंट्रोल रूम 24×7 निगरानी की जा रही है।
नीमच पुलिस की आमजनता से अपील-
जिला पुलिस नीमच द्वारा आमजनता विशेष रूप से युवा वर्ग से अपील की गई है कि, सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं विवादित पोस्टध्संदेश डालने से बचे। अफवाहों पर ध्यान न देवें। त्यौहार को शांतिपूर्ण तरिके से मनायें एवं किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थानें अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम को देवें।