BIG BREAKING: मौका मुआयना, और CCTV की मदद, फिर केंट पुलिस ने जोड़ी कड़ी से कड़ी, बदमाशों को किया राउंडअप, चंद घंटों बाद खाकी करेगी बड़ा खुलासा !... मामला पूर्व पार्षद प्रतिनिधि के साथ हुई लूट का, पढ़े खबर

मौका मुआयना, और CCTV की मदद, फिर केंट पुलिस ने जोड़ी कड़ी से कड़ी, बदमाशों को किया राउंडअप, चंद घंटों बाद खाकी करेगी बड़ा खुलासा !... मामला पूर्व पार्षद प्रतिनिधि के साथ हुई लूट का, पढ़े खबर

BIG BREAKING: मौका मुआयना, और CCTV की मदद, फिर केंट पुलिस ने जोड़ी कड़ी से कड़ी, बदमाशों को किया राउंडअप, चंद घंटों बाद खाकी करेगी बड़ा खुलासा !... मामला पूर्व पार्षद प्रतिनिधि के साथ हुई लूट का, पढ़े खबर

(रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा और राजू नागदा ''दास्सा'') 

नीमच। शहर में शुक्रवार को हुई लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस दौरान पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले कुछ आरोपियों को राउंड अप किया है। मामले का पूरा खुलासा पुलिस द्वारा जल्द करने की संभावना जताई जा रही है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सामने आया है कि घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में और केंट थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम सक्रिय हुई, और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटैज भी खंगाले। 

ऐसे में कुछ ही घंटों में पुलिस ने लूट करने वाले आरोपियों को खौज निकाला, और उन्हें राउंड अप किया। बताया जा रहा है कि यह लूटेरे नीमच के शहरी क्षेत्र के ही है। इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस द्वारा आने वाले कुछ घंटों में करने की संभावना जताई जा रही है। 

गौरतलब है कि नीमच शहर की जवाहर नगर कॉलोनी में शुक्रवार की शाम करीब 7.30 बजे वार्ड क्रमांक- 12 के पूर्व पार्षद प्रतिनिधि राजेश मंडवारिया ने केंट थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह शाम करीब 7.30 बजे अपनी दुकान बंद कर एक्टिवा क्रमांक- MP.44.MP.5739 से अपने घर के लिए निकले। इसी दौरान सांई मंदिर होते हुए जैसे ही बगीचे के समीप पहुंचे, तो वहां दो अज्ञात बदमाशों ने पहले उनकी आंख में मिर्च पाउडर डालकर धक्का दिया। फिर बदमाशों ने उनकी स्कूटी चाबी निकाली, और डिग्गी खोलकर उसमे रखे रूपयें और दस्तावेजों से भरे बैग को लेकर मौके से पैदल ही भाग गए, बैग में हिसाब की पर्ची, आधार कार्ड और पचास हजार रूपये की नगदी रखी थी। जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी केंट थाने में दी