BIG NEWS : जलिया चैकपोस्ट पर निंबाहेड़ा पुलिस की नाकाबंदी, फिर बाइक सवारों को रोका, जब तलाशी ली, तो खाकी के भी उड़े होश, कार्यवाही में नीमच जिले के लोकेश सहित मंदसौर का ये युवक गिरफ्तार, पढ़े खबर

अवैध पिस्टल व दोरतुस जिन्दा का के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

BIG NEWS : जलिया चैकपोस्ट पर निंबाहेड़ा पुलिस की नाकाबंदी, फिर बाइक सवारों को रोका, जब तलाशी ली, तो खाकी के भी उड़े होश, कार्यवाही में नीमच जिले के लोकेश सहित मंदसौर का ये युवक गिरफ्तार, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़, 17 अक्टूबर। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार को बॉर्डर के नाके जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों से अवैध पिस्टल व दो जिंदा कारतूस जब्त किये है। मध्यप्रदेश निवासी दोनों आरोपियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया। 

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध हथियारों की धरपकड़ के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के लिये एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन एवं थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. के सुपरविजन में थाने के एएसआई सूरज कुमार स.उ.नि. व जाब्ता हैड कानिस्टेबल हरवेन्द्र सिंह, कानि. रणजीत, रतनसिंह, अमित, हेमन्त व सरियाराम द्वारा मंगलवार को अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों के खिलाफ आसूचना संकलन करते हुए जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी की जा रही थी। 

नाकाबंदी के दौरान एएसआई सूरज कुमार को मुखबीर से सुचना मिली कि नया गॉव टोल की तरफ से आने वाली मोटर साईकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति सवार हो, अवैध हथियार होने की पूर्ण सम्भावना है। नया गॉव टोल की तरफ से सूचना अनुसार आती एक मोटरसाईकिल को रोक कर दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के दिलावरा पुलिस थाना वाईडी नगर जिला मन्दसौर निवासी 27 वर्षीय मंगलेश पुत्र नानुराम भील एवं नया गॉव थाना जावद जिला नीमच निवासी लोकेश पुत्र बालचन्द भील के कब्जे से एक पिस्टल व 02 जिन्दा कारतुस सहित मोटर साईकिल को जब्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। उक्त कार्यवाही मे एएसआई सूरज कुमार द्वारा आसुचना संकलन कर अहम भूमिका निभाई।