BIG NEWS : उचेड़ और पिपलिया रावजी गांव के बीच सड़क हादसा, पति-पत्नी गंभीर घायल, एम्बुलेंस से पहुंचाया अस्पताल, फिर नीमच रेफर, आखिर कैसे हुई घटना, पढ़े खबर

उचेड़ और पिपलिया रावजी गांव के बीच सड़क हादसा

BIG NEWS : उचेड़ और पिपलिया रावजी गांव के बीच सड़क हादसा, पति-पत्नी गंभीर घायल, एम्बुलेंस से पहुंचाया अस्पताल, फिर नीमच रेफर, आखिर कैसे हुई घटना, पढ़े खबर

मनासा। गुरुवार दोपहर 1:00 बजे करीब ग्राम उचेड़ व पिपलिया रावजी के बीच सड़क पर तेजगति से चलती हुई एक मोटर साइकिल अचानक असंतुलित होकर फिसली गई। घटना बाइक सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल जो गए। घटना की सूचना राहगीरों ने मनासा थाना 108 एंबुलेस को दी। 

सूचना थाना 108 एंबुलेंस पायलेट प्रमोद वसीटा ओर ईएमटी दिलखुश वर्मा मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को उपचार के लिए मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। घटना में मदनलाल रैगर व इनकी पत्नी जमुना बाई रैगर निवासी बावल घायल हुए। वही मनासा शासकीय अस्पताल में उपचार के बाद गंभीर हालत में मदनलाल रैगर को जिला अस्पताल नीमच रेफर किया।