OMG: चोरी की दो बोरियों के साथ पकड़ा नकली किसान, फिर मंडी प्रशासन आया हरकत में, बघाना थाने पर घुमाया फोन, और फिर... पढ़े ये खबर

चोरी की दो बोरियों के साथ पकड़ा नकली किसान, फिर मंडी प्रशासन आया हरकत में, बघाना थाने पर घुमाया फोन, और फिर... पढ़े ये खबर

OMG: चोरी की दो बोरियों के साथ पकड़ा नकली किसान, फिर मंडी प्रशासन आया हरकत में, बघाना थाने पर घुमाया फोन, और फिर... पढ़े ये खबर

नीमच,(राजू नागदा ''दास्सा'', महेंद्र अहीर)। कृषि उपजमंडी में लाल गुलाब (उपज चोर) गैंग हैं कि किसानों के माल पर हाथ साफ करने से बाज आती नहीं दिख रही। हांलाकि इस बार मंडी प्रशासन की सर्तकता के चलते इस चोर गैंग के मंसूबों पर पानी फिर गया और माल नीलामी के दौरान ही इनकी ये करतूत पकड़ी गई। ऐसा ही एक वाक्या बुधवार की शाम कृषि उपज मंडी में सामने आया। जहां नीलामी के दौरान मंडी प्रशासन ने चोरी की उपज की दो बोरी के साथ एक नकली किसान को पकड़ लिया। जिसे बाद में बघाना पुलिस के हवाले किया गया।

जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम कृषि उपज मंडी में मैथी नीलामी के दौरान वहां भ्रमण निकले मंडी इंस्पेक्टर समीरदास की नजर एक युवक पर पड़ी। बाद में शंका के आधार पर जब मंडी इंस्पेक्टर ने मैथी की दो बोरी के साथ नकली किसान बन कर खड़े युवक से माल के संबंध में पूछताछ शुरू की तो वह आखीरकार घबरा गया।

वहीं उसने बताया कि उसका नाम अमन पिता लक्ष्मणसिंह राजपूत खेड़ापति बालाजी मंदिर के पास बघाना का निवासी है। उसने उक्त माल का विक्रय तौल हम्मालों (लाल गुलाब गैंग) के कहने पर कराया जा रहा था। जिसके बाद मंडी प्रशासन ने उक्त माल को अपने कब्जे में लेते हुए नकली किसान बनकर खड़े युवक को बघाना पुलिस के हवाले कर दिया। जहां अब आगे की कार्यवाही की जावेगी।