NEWS: मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने चिल्ड्रन अकादमी स्कूल जावद में किया अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ, विद्यार्थियों के विज्ञान के प्रति रूझान को लेकर कहीं ये बात, पढ़े खबर

मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने चिल्ड्रन अकादमी स्कूल जावद में किया अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ, विद्यार्थियों के विज्ञान के प्रति रूझान को लेकर कहीं ये बात, पढ़े खबर

NEWS: मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने चिल्ड्रन अकादमी स्कूल जावद में किया अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ, विद्यार्थियों के विज्ञान के प्रति रूझान को लेकर कहीं ये बात, पढ़े खबर

नीमच। अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम से विद्यार्थियों की विज्ञान के प्रति सोच में बदलाव आएगा और उनका विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ेगा। यह बात प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने रविवार को जावद के चिल्ड्रन अकादमी स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। इस मौके पर श्याम काबरा, सचिन गोखरू, गौरव तिवारी, प्रदीप चोपड़ा,अर्जुन माली, महेश सोनी भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ करने के बाद लैब का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कि वे शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे रहे हैं जावद क्षेत्र के छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा की व्यवस्था की गई है। सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में भी बच्चों को लैपटॉप प्रदान कर उन्हें कंप्यूटर फ्रेंडली बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

जावद क्षेत्र के 50 बच्चों को टीसीएस एवं इंफोसिस आईटी कंपनियां प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद यह कंपनियां विद्यार्थियों को अपनी कंपनी में रोजगार उपलब्ध कराएंगे। मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, उनका प्रयास है कि जावद क्षेत्र के विद्यार्थी भी सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त कर रोजगार प्राप्त करें।

प्रारंभ में मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात स्कूल संचालक नरसिंह सोनी एवं महेश सोनी ने अतिथियों का पुष्प हारों से स्वागत किया। वरिष्ठ अध्यापक श्री देवी लाल सुथार ने स्कूल में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक अधिकारी कर्मचारी शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।