NEWS: विधायक परिहार के अथक प्रयास, नीमच के इस कॉलेज को मिली करोड़ों की सौगाते, अब होंगे ये नये विकास कार्य, पढ़े खबर

विधायक परिहार के अथक प्रयास, नीमच के इस कॉलेज को मिली करोड़ों की सौगाते, अब होंगे ये नये विकास कार्य, पढ़े खबर

NEWS: विधायक परिहार के अथक प्रयास, नीमच के इस कॉलेज को मिली करोड़ों की सौगाते, अब होंगे ये नये विकास कार्य, पढ़े खबर

नीमच। विधायक दिलीप सिंह परिहार के प्रयास से नीमच के अग्रणी स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न निर्माण कार्य हेतु 4 करोड़ 85 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में डोम टाइप ऑडिटोरियम 500 बैठक क्षमता का लागत तीन करोड़ 93 लाख 70 हजार, महाविद्यालय में वनस्पति पीजी प्रयोगशाला प्रथम तल लागत 32 लाख 57 हजार, एफ टाइप क्वाटर कन्या छात्रावास परिसर लागत 29 लाख 42 हजार, एच टाइप क्वार्टर कन्या छात्रावास परिसर लागत 14 लाख 48 हजार, आई टाइप क्वार्टर कन्या छात्रावास परिसर में लागत 14 लाख 36 हजार, गार्ड रूम कन्या छात्रावास परिसर में लागत 3 लाख 32 हजार, इस प्रकार कुल 4 करोड़ 85 लाख के विकास कार्यों को वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है।

ज्ञात हो कि, विगत कई वर्षों से महाविद्यालय इन सुविधाओं के अभाव में था। जिसे लेकर क्षेत्र के जागरूक विधायक परिहार ने सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाया था। गत वर्ष विधायक परिहार द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के नीमच प्रवास के दौरान उक्त विकास कार्य हेतु मांग की थी तथा समय-समय पर पत्राचार के माध्यम से शासन को अवगत कराया था जिसकी परिणति स्वरूप आज यह वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिले के अग्रणी स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को मिले भारी-भरकम बजट की स्वीकृति मिलने से छात्र-छात्राओं में हर्ष व्याप्त है।

वही विधायक परिहार ने महाविद्यालय परिसर को मिली। इससे बड़ी सौगात के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, प्रभारी मंत्री सुश्री उषा  ठाकुर क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता को धन्यवाद दिया एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं को उक्त सौगात के लिए बधाई दी। उपरोक्त जानकारी नीमच विधायक मीडिया प्रबंधक आनंद लोधा द्वारा दी गई।