NEWS: स्वच्छता विकास अभियान की टीम पहुंची प्राइवेट बस स्टैण्ड, दुकानदारों और यात्रियों को दिया स्वच्छता का संदेश, पढ़े खबर
स्वच्छता विकास अभियान की टीम पहुंची प्राइवेट बस स्टैण्ड, दुकानदारों और यात्रियों को दिया स्वच्छता का संदेश, पढ़े खबर

नीमच। शहर की सामाजिक संस्था स्वच्छता विकास अभियान का साप्ताहिक स्वच्छता अभियान आज शनिवार को प्राइवेट बस स्टैंड पर चलाया गया। स्वच्छता विकास अभियान के प्रवक्ता डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा हर शनिवार को नीमच शहर में हर चौराहे गली मोहल्ले पर नीमच शहर की जनता को आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दे रहे हैं।
इसी कड़ी में आज प्राइवेट बस स्टैंड पर यहां के दुकानदारों को आने जाने वाले बस यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया और कहा कि हमारा शहर प्रदूषण मुक्त और पर्यावरण युक्त हो हमारा शहर साफ सुथरा दिखे। बाहर से आने वाले व्यक्ति को लगे कि नीमच शहर स्वच्छता के प्रति नीमच की जनता जागरूक है।
इस अवसर पर संस्था के कार्यवाहक अध्यक्ष बाबूलाल गौड़ ने भी प्राइवेट बस स्टैंड के दुकानदारों को आम जनता को बस में आने जाने वाले यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए कहा है कि अपने घर के आस-पास दुकानों के आसपास नियमित रूप से साफ सफाई रखें, गंदगी जमा नहीं होने दें।
अपनी दुकानों का कचरा जो सुबह शाम निकलता है, नीमच नगर पालिका की कचरा गाड़ी आपके द्वार पर आती है, उसमें सूखा कचरा गीला कचरा अलग-अलग डालें। पॉलीथिन का उपयोग बिल्कुल नहीं करें। प्लास्टिक से कई प्रकार की बीमारियां होती है। स्वच्छ राष्ट्र बनाना है घर घर से पॉलिथीन को हटाना है।
सब लोगों की एक ही दवाई हर तरफ रखो साफ सफाई इस प्रकार के नारे लगाकर प्राइवेट बस स्टैंड पर आमजन को स्वच्छता के प्रति संदेश दिया। इस अवसर पर संस्था के डॉ. हरनारायण गुप्ता, कैप्टन आर.सी. बोरीवाल, रमेश मोरे, किशोर बागड़ी, कमल सोनी बंटी, दुलीचंद कनेरिया, हरिराम धाकड़ आदि ने सहभागिता निभाई।