BADI KHABAR: पहला चोरी तो दूसरा अपहरण का मामला, सालों से गायब, फिर ईनाम की घोषणा, अब मनासा पुलिस की कार्यवाही, आरोपी मदन और राहुल गिरफ्तार, पढ़े खबर
पहला चोरी तो दूसरा अपहरण का मामला, सालों से गायब, फिर ईनाम की घोषणा, अब मनासा पुलिस की कार्यवाही, आरोपी मदन और राहुल गिरफ्तार, पढ़े खबर
नीमच। जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश तथा मनासा एसडीओपी संजीव मुले के मार्गदर्शन तथा मनासा थाना प्रभारी निरीक्षक के.एल. दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अपनी कार्यवाही के दौरान जहां ट्रेक्टर चोरी के मामले में सालों से फरार वारंटी को गिरफ्तार किया। वहीं एक अपह्रत नाबालिग को दस्तयाब कर आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल की। ज्ञात हो कि इन दोनों ही मामलों में जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 5-5 हजार के ईनाम घोषित कर रखे थे।
गौरतलब है कि मदन पिता लक्ष्मण उर्फ लक्ष्मीनारायण बावरी निवासी बावरियों की झोंपडीया हमीरगढ़ राजस्थान जो कि ग्राम जालीनेर से चुराये गये एक जेटर कम्पनी के ट्रेक्टर मामले में थाना मनासा के अपराध क्रमांक 50/1994 धारा 379 भादवि के तहत 26 वर्षो से फरार फरार चल रहा था।
जिसके अपने गांव में होने की सूचना पाकर मनासा पुलिस के प्रआ. नरेन्द्र नागदा, मंगलेश यादव, आर. अनिल धनगर व महिला कांस्टेबल शैफाली पाटीदार की टीम वहां पहुंची। जहां स्थानीय पुलिस की मदद से इसे गिरफ्तार कर मनासा थाने लाया गया।
इसी प्रकार एक अन्य मामले में दिनांक 28.10.2020 को फरियादी लालचन्द्र पिता रामचन्द्र राठोर जाति तेली निवासी सांवरिया कॉलोनी मनासा द्वारा थाना मनासा पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें बताया गया था कि मेरे तीन लड़कियां और एक लडक़ा है। मेरी बीच वाली नाबालिग लडक़ी सुबह 09 बजे करीब उषागंज मनासा में काम करने गयी थी जो वापस घर नहीं आई। वहीं बालिका के पिता की शंका के आधार पर पुलिस ने राहुल पिता नन्दलाल माली निवासी कयामपुरा थाना नाहरगढ़ जिला मंदसौर को नामजद करते हुए उसके खिलाफ अपराध क्र. 424/2020 धारा 363, 366 भादवि का पंजीबद्ध कर अपनी जांच को आगे बढ़ाया।
इसी बीच पुलिस ने एक सूचना पर कार्यवाही करते हुए जहां उक्त आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया। वहीं बालिका को इसके कब्जे से मुक्त कराया। उक्त कार्यवाही सउनि. श्रवणसिंह तंवर, प्रआ. दलपतसिंह, आर. नरेन्द्र जोशी, नानालाल डामर, देवेन्द्र गुर्जर एवं महिला कांस्टेबल पुजा कुंवर द्वारा की गई।